main slideखेलप्रमुख ख़बरें

शर्मनाक हार झेलने को मजबूर हुई team india !!

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट team india को पिछले साल इंग्लैंड  के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 227 रन से हार झेलनी पड़ी थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चेन्नई में टीम इंडिया की शर्मनाक हार में चेपॉक के पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन ने अहम भूमिका निभाई, जिसने मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री  और गेंदबाजी कोच भरत अरुण  के मना करने के बावजूद पिच पर पानी डाला और रोलर चलवाया. इसका सीधा असर मैच की सुबह टीम इंडिया की रणनीति पर पड़ा.

team indiaमैच की पूर्व संध्या पर उस समय वेन्यू पर मौजूद एक सूत्र टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘ क्यूरेटर के इस फैसले से टीम प्रबंधन काफी नाराज था. यदि इस मामले में बीसीसीआई (BCCI) जांच करती है तो, हम जांच में सहयोग को तैयार हैं.

रवि शास्त्री और भरत अरुण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले 4 फरवरी की शाम को चेपॉक के चिदंबरम स्टेडियम  में थे. हेड कोच और गेंदबाजी कोच ने क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन से साफ तौर पर कहा था कि पिच जैसी है, उसे वैसा ही छोड़ दें. इस पर पानी ना डालें और ना ही रोलर चलवाएं. इसके बाद वह टीम के साथ वहां से चले गए.’

आखिरकार उस शाम क्यूरेटर को फोन किसने किया? –शास्त्री और अरुण के जाने के बाद पिच पर मौजूद बीसीसीआई के क्यूरेटर ने ग्राउंड्समैन से कहा कि उन्हें एक उच्च अधिकारी ने पिच पर पानी देने और रोलर चलवाने के लिए कहा है. ग्राउंड्समैन ने क्यूरेटर से बिना कोई सवाल किए पिच पर पानी डाला और रोलर चलवाया

. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोग जानना चाहते हैं कि आखिरकार उस शाम क्यूरेटर को फोन किसने किया था. सूत्रों के अनुसार, ‘ उन्होंने (क्यूरेटर) पिच पर पानी डाला, रोलर बुलवाया और अगली सुबह विकेट ‘पाटा’ हो गया.

बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट में रोहित ने श्रीलंका को हराने के बाद बताया, क्या है सबसे बड़ी चुनौती ?

दूसरे टेस्ट में सीनियरी क्यूरेटर को तैयार की पिच – इंग्लैंड ने टॉस जीतकर कप्तान जो रूट के 218 रन के दम पर पहली पारी में 578 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में टीम इंडिया 337 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 रन बनाए. उसने भारत के सामने 420 रन का मुश्किल लक्ष्य रख था. टीम इंडिया दूसरी पारी में 192 रन पर ढेर हो गई. हालांकि उसके बाद टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से बात कर क्यूरेटर को बदलने की मांग की थी, और अगले टेस्ट में एक अन्य सीनियर क्यूरेटर ने टीम इंडिया की रणनीति के मुताबिक पिच तैयार की. क्यूरेटर ने ऐसा जानबूझकर किया या अनजाने में, इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button