शब्बीर अली के नेतृत्व में हैदराबाद में खुली नई अकादमी फुटबॉल
शहर में फुटबाल प्रेमियों और फुटबाल खिलाड़ी बनने के इच्छुक युवा प्रतिभाओं के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान, पूर्व टेक्निकल डायरेक्टर व ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित शब्बीर अली ने एमबी स्पोर्ट्स के साथ मिलकर नगर में फुटबाल अकादमी लांच की है। पिछले कुछ सालों से फुटबाल के क्षेत्र में एमबी स्पोर्ट्स युवा खिलाड़ियों व ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मिर्जा वसीम और मिर्जा नजीब अली द्वारा स्थापित एमबी स्पोर्ट्स फुटबाल को बढ़ावा देने के अलावा नई प्रतिभाओं को तलाशने और उन्हें उचित मौका देने के उद्देश्य से फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहा है। तेलंगाना मुख्य रूप से हैदराबाद के फुटबाल प्रेमियों के लिए एमबी स्पोर्ट्स जाना पहचाना नाम है। इस अकादमी का लक्ष्य ये भी है कि जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में कोचिंग दी जाये ताकि सभी को खेलने का मौका मिले।
एमबी स्पोर्ट्स ने शब्बीर अली के साथ मिलकर शनिवार को शब्बीर अली फुटबाल एकादमी (SAFA)लांच की। ये अकादमी हैदराबाद के बंडलागुड़ा जागिर स्थित टाइम्स स्कूल के पास प्ले मैक्स स्पोर्ट में है। 1 मार्च 2021 से अकादमी में कोचिंग शुरू होगी। अकादमी में छोटे बच्चे, सब-जूनियर, जूनियर, एलाइट और सूनियर एज ग्रुप्स को फुटबाल की कोचिंग दी जाएगी। इस मौके पर तेलंगाना फुटबाल एसोसिएशन के सचिव जी.पी. पालगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान विक्टोरिया अलराज, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी फरीद, भारतीय वालीबाल टीम के पूर्व कोच उमा रेड्डी सहित अन्य पूर्व फुटबाल खिलाड़ियों और प्रेमी इस मौके पर उपस्थित थे।