शख्स ने गटर में बनाया घर, स्ट्रॉ मेंपीता है वहीं का पानी

नई दिल्ली: भारत में अजूबों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर इंडिया के तेजस्वी लोगों के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. यहां तेजस्वी का मतलब सिर्फ और सिर्फ मजाक से लिया जाना चाहिए. ताजा उदाहरण इस वीडियो का ही ले लीजिए. एक शख्स ने जमीन, पार्क, ट्रेन, सब छोड़कर गटर में अपना घर बना लिया. आप भी देखिए वायरल हो रहा फनी वीडियो
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो और जोक्स खूब वायरल होते हैं . फनी रील्स वीडियो नाम के अकाउंट पर एक बहुत मजेदार वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स चारपाई पर अपने घर में लेटा हुआ है. अगर आपको अब तक माजरा समझ में नहीं आया है तो वीडियो को ध्यान से देखिए. इस शख्स का घर गटर में है
इस शख्स ने गटर में ही अपना घर बसा लिया है और साथ में गृहस्थी का जरूरी सामान भी रख लिया है. इसके आलस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह स्ट्रॉ की मदद से गटर का गंदा पानी ही पी रहा है. इस छोटे से गटर वाले कमरे में रोशनी के लिए छोटा सा बल्ब लगा रखा है. उसने अपने खाने का सामान भी बिल्कुल आस-पास ही रखा हुआ है.
इस फनी वीडियो को अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जहां कुछ लोग शख्स की ऐसी हालत पर तरस खा रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं.