शंघाई शहर में लगाया गया है लॉकडाउन(lockdown)

बीजिंग: कोरोना वायरस के चलते फिर से खौफ में आए चीन में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. शंघाई शहर(lockdown) की कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऑफिस में रुकने के लिए कह रही हैं और इसके ऐवज में उन्हें मोटी रकम भी दी जा रही है. दरअसल, शंघाई में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है. कंपनियां चाहती हैं कि उनका कामकाज प्रभावित न हो, इसलिए उन्होंने ऑफिस में ही कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था की है. खासतौर पर बैंक और इंवेस्टमेंट फर्म ऐसा कर रही हैं.
डेस्क के पास लगाए फोल्डिंग बेड
चीन के प्रमुख शहर शंघाई में लॉकडाउन लगा हुआ है. यहां करीब 1 हजार से ज्यादा फाइनेंशियल संस्थान हैं और चीन का सबसे अहम स्टॉक एक्सचेंज भी है. ट्रेडर्स और फंड मैनेजर को ऑफिस में रुकने के लिए हर रात 6 हजार से 23 हजार रुपए मिल रहे हैं. वहीं, कई कंपनियों ने तो कर्मचारियों की डेस्क के पास ही फोल्डिंग बेड भी लगा दिए हैं. कुछ फर्म अपने कर्मचारियों को स्लीपिंग बेड, भोजन से लेकर मंजन-साबुन भी उपल्ब्ध करवा रही हैं.