उत्तर प्रदेश

व्यापारी को पुलिसकर्मियों ने उठाया, मांगे 2 लाख

फर्रुखाबाद. गोरखपुर में कारोबारी की हत्या का दाग लगने के बाद भी खाकी अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है. फर्रुखाबाद जिले में भी पुलिस के कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं. लाखों की वसूली कांड में दोषी पाए गए सिपाही कपिल सिंह यादव व रिंकू सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है. उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि सीओ कायमगंज सोहराब आलम ने रुपयों की वसूली के मामले में जांच रिपोर्ट दे दी है. जांच में अचरा चौकी के दोनों सिपाही दोषी पाए गए हैं.

एएसपी ने बताया अभिनव गुप्ता की आवास विकास कॉलोनी सिंडीकेट बैंक में आधार कार्ड बनाने की मशीन लगी है. उन्होंने एसपी से शिकायत की थी कि कुछ लोग आधार कार्ड बनाने में फ्रॉड कर रहे हैं. एएसपी ने इस मामले की जांच कोतवाली फर्रुखाबाद के प्रभारी निरीक्षक को दी और सर्विलांस प्रभारी को मामले का पता लगाने का का निर्देश दिया. एएसपी ने बताया अचरा चौकी के दोनों सिपाहियों ने 10 अक्टूबर की शाम थाना मेरापुर के ग्राम नूरनगर निवासी रंजीत शाक्य को गलत ढंग से उठाया था और उनसे रुपयों की मांग की थी. इसी मामले की जांच रिपोर्ट सीओ कायमगंज ने दी है.
मालूम हो कि रंजीत ग्राम नूर नगर निवासी श्याम पाल का पुत्र है. रंजीत का अचरा में जनसेवा केंद्र है. दोनों सिपाही रंजीत को पकड़कर आवास विकास पुलिस चौकी में ले गए थे और रंजीत को छोड़ने के लिए 2 लाख रुपयों की मांग की थी. तब श्याम पाल सिंह ने विधायक सुशील शाक्य से इस मामले में शिकायत की थी. जब विधायक सुशील शाक्य रंजीत को देखने आवास विकास चौकी गए तो सिपाही रंजीत का लैपटॉप लेकर वहां से भाग गए थे. विधायक ने इस मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से करके कड़ी कार्रवाई करने को कहा था.
मेरापुर थानाध्यक्ष देवी प्रसाद गौतम ने बताया कि सिपाही कपिल सिंह एवं रिंकू सिंह ने रुपयों की मांग की थी. उनका निलंबन आदेश प्राप्त होते ही पुलिस लाइन के लिए रवानगी कर दी जायेगी. वहीं, विधायक सुशील शाक्य ने बताया इस मामले में मैंने एडिशनल एसपी को फोन किया. सीओ फर्रुखाबाद को भी फोन किया. फर्रुखाबाद के दो सिपाही जीतू यादव और राम नरेश यादव जो एसओजी में रहे हैं. जो इस तरीके तरीके का ठगाई का काम करते हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button