अपराधउत्तर प्रदेश
व्यापारियों में खौफ पैदा करने वाला टॉपटेन अपराधी गिरफ्तार
उरई/जलौन। रामपुरा पुलिस ने थाने के टॉप टेन अपराधी को तमंचे और आधा किलो चांदी के साथ पकड़ा है। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया इस टॉप टेन अपराधी पर चोरी, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट सहित 15 मामले दर्ज है। इसके अलावा क्षेत्र के सराफा कारोबारियों से रंगदारी वसूलना भी अपराधी का प्रमुख काम था। बता दें कि कानपुर कांड के बाद से ही पुलिस टॉपटेन अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा कस रही है। जिसके चलते रामपुरा पुलिस में क्षेत्र में सक्रिय रहे टॉप टेन अपराधी राघवेंद्र सिंह उर्फ डब्बू निवासी ललौली थाना रोन जिला भिंड मध्य प्रदेश हाल निवास कस्बा रामपुरा को यूपी व एमपी बार्डर के पास से पकड़ लिया। पुलिस को उसके पास से पुलिस को 315 बोर का तमंचा और कारतूस व आधा किलो चांदी भी बरामद हुई । बीते दिनों हुई सराफ के साथ लूट भी राघवेंद्र ने ही की थी।