राज्य

विधानसभा पहुंचे आनंद, चंद्रा और अशोक तंवर, सुनवाई शुरू, स्याही राजनीति

पानीपत। राज्यसभा चुनाव में गलत पेन की स्याही के कारण रद्द हुए 13 वोट के मामले में शनिवार को एक बार फिर सुनवाई शुरू हो गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए जांच अधिकारी व हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय दहिया इनेलो व कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आरके आनंद की आपत्तियों पर सुनवाई करेंगे। निर्णायक रह सकती है सुनवाई….
– इससे पहले बुधवार 22 जून को आनंद ने अपनी आपत्तियां जांच अधिकारी के सामने दर्ज करवानी थीं लेकिन सुभाष चंद्रा के न आने की वजह से सुनवाई के लिए 25 जून की तारीख तय की गई थी।
– पिछली सुनवाई में आरके आनंद, अशोक तंवर और इनेलो नेता अभय चौटाला एतराज जताने पहुंचे थे।
– शनिवार को सुभाष चंद्रा, आरके आनंद और अशोक तंवर विधानसभा पहुंच चुके हैं। सुनवाई जारी है। आज निर्णायक फैसला आ सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button