main slideउत्तर प्रदेशकानपुरप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

विकास दुबे के गुर्गे पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहे

 

 

कानपुर। थाना चौबेपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम व कस्बा चौबेपुर की निवासनी संगीता पत्नी शंकर ड्यूटी करके वापस अपने घर जा रहे थे। की अचानक कुछ दबंग और बदमाश प्रवती के लोगो ने उनके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई। संगीता व उसके पति द्वारा जब पुलिस से सहायता मागी गई तो पुलिस अपराधियो का पक्ष लेने लगी। और कोई खास कार्रवाई न करके खाना पूर्ति कर दी।

थाना चौबेपुर के अंतर्गत ग्राम व कस्बा चौबेपुर की निवासनी संगीता अपने पति शंकर के साथ शाम सात बजे के आस पास ड्यूटी करके अपने घर जा रहे थे। कि तभी अचानक छोटू राठौर उर्फ अमित पुत्र प्रेमप्रकाश व करन कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने लगें। जिससे दोनों पति पत्नी के हाथ पैरों में गंभीर चोटे व सिर पर चोट लगने से काफी खून बह गया। जबकि संगीता का पैर फेक्चर हो गया।और वो आज भी दर्द से कराह रही है। जब दोनों पति पत्नी को समुदायिक स्वास्थ केंद्र चौबेपुर में जांच कराया गया तो उसमे फेकचर की रिपोर्ट को दर्शाया नहीं गया। जबकि संगीता व उसके पति शंकर ने अपना एक्सरे दूसरी जगह से करवाया तो एक्सरे रिपोर्ट में फेक्चर निकला। संगीता के पैर में व शंकर के दाहिने कंधे पर फेक्चर निकला।

आप को बता दें कि छोटू राठौर व करन विकास दुबे के साथ हमेशा उठना बैठना था। और विकास दुबे के लिए काम करते थे। जिसमे लूट,मार, हत्या, रंगदारी आदि शामिल हैं। यहीं नहीं ये दोनों अवैध टेंपो स्टैंड बना कर अवैध वसूली वगेरह भी करते हैं। जब संगीता व उसके पति द्वारा पुलिस को इन लोगों के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई तो कोई खास कार्यवाही न करते हुए। खानापूर्ति कर दी गई। जबकि अपराधियो का इतिहास थाने को पता होने के बावजूद दरोगा संजय शुक्ला का छोटू राठौर व करन के साथ रोज का उठना बैठना है। जिससे लगता है कि पुलिस फिर कोई बड़े घटना होने का इंतेज़ार कर रही है।

तभी तो अपराधी संगीता और उसके पति शंकर को बार बार धमकी दे रहे हैं। अपराधियो के डर से दोनों लोग दूसरी जगह किराये के मकान में रह रहे हैं। और पुलिस के आलाधिकारी सुस्त पङे हुए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button