मनोरंजन
वास्तुदोष के चलते रजनी US में, 41 साल में पहली बार हुआ ऐसा: INSIDE STORY
चेन्नई.रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘कबाली’ शुक्रवार को दुनियाभर में रिलीज हो गई। रजनी के 41 साल के फिल्मी करियर में 159 फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ, जब वे अपनी मूवी की रिलीज के वक्त भारत से बाहर थे। वे पिछले एक महीने से पत्नी लता, बेटी ऐश्वर्या और दामाद धनुष के साथ अमेरिका में हैं। सूत्रों ने बताया कि वास्तुदोष और शूटिंग के दौरान तबीयत खराब होने की वजह से रजनी भारत से बाहर चले गए। वे 26 जुलाई को देश लौट सकते हैं। अगले ही दिन डिजाइन बदलने का फैसला किया…
– कबाली मूवी की शूटिंग के दौरान कई बार रजनी की तबीयत खराब हो गई थी।
– शूटिंग खत्म होने के बाद वे एक दिन चेन्नई में 18 वृंदावन वाले अपने घर पर वास्तु गुरु को लेकर आए। बेटी ऐश्वर्या ने गुरु से पापा की तबीयत खराब होने का जिक्र किया।
– गुरु ने घर का मुआयना किया, तो उन्हें वहां कई वास्तुदोष नजर आए।
– उन्होंने ऐश्वर्या से कहा कि पिता के बीमार होने की वजह वास्तुदोष ही है। इस घर को रिडिजाइन कर वास्तुदोष दूर करो, नहीं तो और संकट आ सकता है।
– शूटिंग खत्म होने के बाद वे एक दिन चेन्नई में 18 वृंदावन वाले अपने घर पर वास्तु गुरु को लेकर आए। बेटी ऐश्वर्या ने गुरु से पापा की तबीयत खराब होने का जिक्र किया।
– गुरु ने घर का मुआयना किया, तो उन्हें वहां कई वास्तुदोष नजर आए।
– उन्होंने ऐश्वर्या से कहा कि पिता के बीमार होने की वजह वास्तुदोष ही है। इस घर को रिडिजाइन कर वास्तुदोष दूर करो, नहीं तो और संकट आ सकता है।
अगले दिन ही बनवाया वास्तु के हिसाब से डिजाइन
– ऐश्वर्या ने अगले ही दिन गुरु के साथ मिलकर वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर का डिजाइन बनवाया और काम शुरू करा दिया।
– रजनीकांत के घर में काम कर रहे लोगों के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन के दौरान रजनी और उनके परिवार वालों को घर में रहने में परेशानी हो रही थी।
– रजनीकांत के घर में काम कर रहे लोगों के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन के दौरान रजनी और उनके परिवार वालों को घर में रहने में परेशानी हो रही थी।
– वे कुछ समय के लिए बेंगलुरु वाले अपने दूसरे घर में शिफ्ट होना चाहते थे, लेकिन ऐश्वर्या ने मना कर दिया।
– ऐश्वर्या ने तय किया कि अमेरिका जाएंगे, वहां परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जाएगा, साथ ही रजनी का हेल्थ चेकअप भी हो जाएगा।
– बता दें, रजनीकांत के चेन्नई वाले घर में पिछले 1 महीने से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है।
रजनी ने रिलीज से 2 दिन पहले पहली बार देखी कबाली
– dainikbhaskar.com ने गुरुवार को रजनी के घर जाकर वहां मौजूद लोगों से इस बारे में बात की।
– रजनी कबाली की फाइनल सीडी देखकर यूएस जाना चाहते थे, लेकिन बेटी की जिद के कारण वे एक महीने पहले ही यूएस चले गए।
– रजनी ने बुधवार को पहली बार अपनी मूवी कबाली को देखा।
– उनके लिए अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।
– इस दौरान उनका पूरा परिवार और फैन्स रजनी के साथ थे।
– इस दौरान उनका पूरा परिवार और फैन्स रजनी के साथ थे।
रिलीज से पहले लिया गुरु का आशीर्वाद
– कबाली की रिलीज से पहले रजनी ने 17 जुलाई को वर्जीनिया में अपने गुरु सच्चिदानंद के आश्रम जाकर मूवी की कामयाबी के लिए आशीर्वाद मांगा।
– बता दें, 2002 में रजनी के गुरु का निधन हो चुका है। गुरु ने 1989 में अमेरिका में लोटस टेम्पल बनवाया था। इसी लोटस के नाम पर रजनी ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम रखा है।
– बता दें, 2002 में रजनी के गुरु का निधन हो चुका है। गुरु ने 1989 में अमेरिका में लोटस टेम्पल बनवाया था। इसी लोटस के नाम पर रजनी ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम रखा है।
तो कबाली नहीं होता रजनीकांत की मूवी का नाम
– कबाली की शूटिंग शुरू होने के 3 महीने बाद तक मूवी का नाम तय नहीं था। रजनीकांत कबाली नाम रखना चाहते थे, लेकिन यह नाम एक दूसरे डायरेक्टर शिवकुमार ने 2011 से रजिस्टर्ड करा रखा था।
– कानूनी पेंच से बचने के लिए तय हुआ कि रजनी की मूवी का नाम “सुपर अन्ना” रखा जाएगा।
– बाद में डायरेक्टर शिवकुमार को पता चला कि रजनी इस नाम से मूवी बनाना चाहते हैं, तो उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर पी. ए. रंजीत को कबाली नाम से मूवी बनाने की परमिशन दे दी।