उत्तर प्रदेश

वार्ड नंबर 47 में पानी की समस्या जन समस्याओं को लेकर नौवां दिन भी रहा धरना

फिरोजाबाद। शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राईन गांधी ने कहा है कि वार्ड नंबर 47 में शुद्ध पानी पीने के लिए नहीं है लेकिन खारा पानी पीने से बीमारी फैल रही है कलावती और रेशमा धर्म कांटे के पीछे की सड़क नहीं बन रही है इसी कारण डेंगू चरम सीमा पर है इसी मांगों को लेकर आज धरना चल रहा है 9 दिन हो चुके हैं अभी तक कोई अधिकारी नगर निगम को नहीं आया उसको हम विरोध करते हैं धरना जब तक चलता रहेगा जब तक मांग पूरी नहीं हो जाएगी। धरना स्थल पर शोएब खान समीर अनम खान शहबाज कदीर मास्टर नाजिम असलम मास्टर जलाल मछली वाले आदि रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button