उत्तर प्रदेश

वारिस होने बढ़ेगी ठंढ

लखनऊ: फरवरी महीने से ठंड धीरे-धीरे कम होने लगती है, लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम अलग अंगड़ाई लेने वाला है.  यूपी में बारिश की शुरू हो गई है, तो पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड लौटने वाली है. बारिश होने साथ ठंड भी बढ़ जाएगी.

मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश ज्यादा होगी और इसके साथ तापमान भी तेजी से गिरेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कोहरा भी पड़ सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके में भी बादलों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. ऐसे में पूर्वी यूपी में भी बारिश होने का अनुमान है.

को बारिश के बाद भले ही ठंड बढ़े, लेकिन ज्यादा समय तक ठंड का सितम नहीं रहेगा. शनिवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार की बारिश के बाद मौसम साफ हो जाएगा और शनिवार से आसमान एकदम साफ रहेगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button