मनोरंजन

‘वर्साचे बेबी’गाने पर उर्वर्शी रौतेला ने पहना १५ करोड़ का ड्रेस

उर्वशी रौतेला का पहला इंटरनेशनल गाना इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. र‍िलीज के बाद से ही उनका गाना ‘वर्साचे बेबी’ नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. एक्‍ट्रेस इस गाने में इजिप्टसिआन सुपरस्टार मोहम्मद रमदान के साथ नजर आ रही हैं. इस गाने में उर्वशी की अदाएं तो लोगों को भा रही हैं, लेकिन उनके लुक से जुड़ी एक ऐसी बात सामने आई है, ज‍िसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. इस गाने में उर्वशी ज‍िन खूबसूरत बॉडीकॉन ड्रेसेस में नजर आ रही हैं, उसकी कीमत है 15 करोड़ रुपये! जी हां, उर्वशी से जुड़े सूत्रों की मानें तो उनकी ये ड्रेस इतनी ही महंगी है.

‘वर्साचे बेबी’ गाने में उर्वशी के लुक की तारीफ हर जगह हो रही है. उर्वशी इस गाने में एक नेवी ब्‍लू बॉडीकॉन ड्रेस और एक रेड बॉडीकॉन ड्रेस में द‍िख रही हैं. इसके अलावा वह स्‍वीम‍िंग पूल में बेज कलर की ब‍िक‍िनी में भी द‍िख रही हैं. उनकी इन सभी ड्रेसेस को ड‍िजाइनर दोनतीला वर्साचे ने खुद डिजाइन किया है, ज‍िनकी कुल म‍िलाकर कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है.

दावा क‍िया जा रहा है कि इस 6 मिनट के वीडियो के अंदर उर्वशी रौतेला के ऑउटफिट को डिजाइन करने के लिए लगभाग 1 साल का समय लगा है.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो एक्‍ट्रेस इन दिनों जिओ स्टूडियोज की आने वाले वेब सीरीज “इंस्पेक्टर अविनाश” में ब‍िजी हैं. इस वेब सीरीज में उर्वशी रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. उर्वशी जल्द ही अपना तमिल डेब्यू भी करने वाली हैं. ये एक बिग बजट साइंस फिक्‍शन फिल्म होगी जिसमे उर्वशी एक आईआईटीइन और माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट के रोले में नजर आएंगी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button