वजन कम करने वाले फल
वजन कम: कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से लोगों का घर से बाहर निकलना काफी कम हो गया है. ऐसे में जो लोग जिम जाकर वर्कआउट करते थे, उनकी सारी मेहनत भी बेकार हो गई है. लोग घर बैठे-बैठे ही सारे काम ऑनलाइन कर ले रहे हैं, जिससे फिजिकल एक्टिविटी ना के बराबर हो गई है. घर बैठकर लोग कभी भी कुछ भी खा रहे हैं. कई लोग तो बिंज ईटिंग के शिकार हो गए हैं. जाहिर सी बात है वजन तो बढ़ेगा ही. ऐसे में वजन पर काबू रखने के लिए आप छत, पार्क में जाकर रनिंग, जॉगिंग करें. जितना चलेंगे-दौड़ेंगे शरीर की कैलोरी उतनी ही तेजी से बर्न होगी. इसके साथ डाइट में कुछ फलों को नियमित रूप से शामिल करें. हेल्थलाइन की खबर के अनुसार, कुछ फलों में वजन घटाने वाली प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं. ये विटामिंस, फाइबर के साथ कई अन्य न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं, जो वेट लॉस में भी काम आ सकते हैं. फलों में कैलोरी कम और फाइबर अधिक होता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है. यहां तक कि फलों के सेवन से वजन कम होता है, जिससे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, हार्ट डिजीज होने की संभावना भी कम हो जाती है.
सेब
कहते हैं, प्रतिदिन एक सेब खाने से आपको जल्दी-जल्दी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सेब में कैलोरी की मात्रा भी बहुत कम होती है और फाइबर काफी अधिक होता है. कई स्टडी में भी पता चला है कि सेब वजन कम करने में फायदेमंद होता है. एक स्टडी के दौरान, तीन महिलाओं के ग्रुप को प्रत्येक दिन 10 सप्ताह के लिए तीन सेब, तीन नाशपाती और तीन ओट कुकीज खाने के लिए दिया गया. जिस समूह ने सेब खाया, उनका वजन 2 पाउंड (0.91केजी) कम हुआ, नाशपाती खाने वाली ग्रुप की महिलाओं का वजन 1.6 पाउंड (0.84 केजी) कम हुआ, लेकिन ओट कुकीज खाने वाली महिलाओं का वजन बिल्कुल भी कम नहीं हुआ.
तरबूज
यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, तो गर्मियों में खूब खाएं तरबूज. खरबूजा, तरबूज जैसे फलों में पानी अधिक होता है, कैलोरी काफी कम. ये वजन कम करने में मदद करते हैं. इन फलों में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, पोटैशियम, विटामिन सी, बीटा-कैरोटीन, लाइकोपीन आदि भरपूर मात्रा में होते हैं. वजन कम करने के लिए आप तरबूज, खरबूजे से स्मूदी, सलाद, जूस आदि बनाकर पी सकते हैं. गर्मी के दिनों में शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और आप डिहाइड्रेशन के शिकार नहीं होंगे.
पपीता
पपीता भी एक ऐसा हेल्दी फल है, जो फाइबर से भरपूर होता है. यह पेट के लिए सबसे फायदेमंद फल माना जाता है. इतना ही नहीं पपीता खाने से वजन भी कम होता है. इसमें कैलोरी कम होती है. हर दिन पपीता खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है.
बेरीज
कई बेरीज में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो वजन कम करने में मदद कर सकते हैं. बेरीज में ना के बराबर कैलोरी और कई अन्य न्यूट्रिएंट्स का खजाना होता है. एक कप स्ट्रॉबेरी में सिर्फ 50 कैलोरी होती है, साथ ही यह डायटरी फाइबर, विटामिन सी, मैंग्नीज भी प्रदान करता है. बेरीज के सेवन से हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल, हाई ब्लड प्रेशर, इंफ्लेमेशन की समस्या कम होती है. अधिक वजन वाले लोगों में इन समस्याओं के होने का खतरा रहता है. ऐसे में बेरीज का सेवन जरूर करें.