लोगों को हुई परेशानी तो करेंगे कड़ी कार्रवाई
नयी दिल्ली केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 11 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जनता से अपील की है कि वे मंगलवार (8 दिसंबर) को ‘भारत बंदश् को अपना समर्थन दें। वहीं भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को किसान संगठनों के प्रस्तावित भारत बंद के दौरान सड़कों पर लोगों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए परामर्श जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसान संगठनों के 8 दिसंबर के प्रस्तावित भारत बंद के दौरान सड़कों पर लोगों की सामान्य आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। बंद के दौरान अगर कोई आम लोगों के जन-जीवन को बाधित करने की कोशिश करता है या कानून के खिलाफ जाकर जबरदस्ती दुकानें बंद करेगा तब दिल्ली पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निबटेगी। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के आम नागरिकों और निवासियों के जीवन को बाधित न करने की अपील की है। पुलिस ने बंद के दौरान किसी भी नागरिक को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी जिलों के पुलिस उपायुक्त को आज देर रात से ही अपने-अपने इलाके में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं को रोककर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया है। सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी। इसके बाद केंद्र ने गतिरोध समाप्त करने के लिए 9 दिसंबर को एक और बैठक बुलाई है।