उत्तर प्रदेश

लड्डू खाने से तीन दर्जन लोग हुए गंभीर ,पोती होने की खुसी में जाना पड़ा हॉस्पिटल

गोंडा: जिले में एक घर पर पोती होने की खुशी में लड्ड़ू बांटा गया। लड्डू खाने से करीब तीन दर्जन लोग बीमार हो गए। जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चों की हालत खराब हो गई। घर में मनाई जा रही खुशी थोड़ी ही देर बाद गम में बदलने लगी। आनन फानन में बीमार हुए लोगो को इलाज के लिए जिला अस्पताल और नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। सभी लोग अब खतरे से बाहर है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के राधा कुंड निवासी गुलजार अहमद पुत्र मोहम्मद जलील के भाई खलील अहमद के घर मुंबई में शुक्रवार के दिन पोती पैदा हुई थी। इसका संदेश मोबाइल फोन से आया। उसी की खुशी में गुलजार ने मरकज मस्जिद के पास एक मिठाई की दुकान से छह किलो मिठाई मंगाई और उसी की खुशी में रिश्तेदार को घर बुलाकर बांट दिया। मिठाई खाने के आधा घण्टे बाद ही गुलजार पुत्र मो जलील, सलीम पुत्र इदरीश, इबरार पुत्र इदरीश, रेशमा पुत्री रमजान, शहबान पुत्र रमजान, हीना पत्नी सगीर, रुसदा पुत्री खुदरु, मरियम पुत्री खुदरु, मो. सादिक पुत्र इबरार, शाहीन बानो पत्नी इबरार, सिफ़ा पुत्री वसीम, तैयबा पुत्री वसीम, अदनान पुत्र संजू, रीना पुत्र गुड्डू, मरियम पुत्री खुदरु, जैनब पुत्री गुलजार सहित करीब तीन दर्जन लोग बीमार हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिठाई दुकानदार के प्रति लोगों में काफी गुस्सा व्याप्त है। सूचना मिलते ही सीओ सदर लक्ष्मी कांत गौतम जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button