राज्य
लंदन और सिंगापुर के हवाई अड्डे भी इससे पीछे, ये है देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट
मुंबई।मुंबई में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल-2। देश का सबसे बड़ा टर्मिनल और पहला चार मंजिला वर्टिकल टर्मिनल। इसकी छत 42 मीटर ऊंची है, जिसे बनाने में 20 हजार टन स्टील लगा है। टर्मिनल में 192 चेक प्वाॅइंट, 60 इमीग्रेशन काउंटर और 135 एग्जिट प्वाॅइंट है। इसके परिसर में 5 हजार कारों के लिए मल्टीपल पार्किंग की सुविधा है। व्यस्ततम समय में हर घंटे 42 विमान आ-जा सकते हैं। लंदन और सिंगापुर के एयरपोर्ट भी हैं इससे छोटे….
– यह दिल्ली के मशहूर टर्मिनल-3 से भी काफी बेहतर है।
– लंदन के हीथ्रो और सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को भी इसने क्षेत्रफल और सुविधाओं के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
– इसकी क्षमता सालाना चार करोड़ यात्रियों को सुविधाएं देने की है। इसे जीवीके ग्रुप ने तैयार किया है।
100 विमान हो सकेंगे पार्क
– इस टर्मिनल पर सालाना 4 करोड़ यात्रियों की क्षमता होगी और यहां 100 विमान यहां पार्क हो सकते हैं।
– इस टर्मिनल पर सालाना 4 करोड़ यात्रियों की क्षमता होगी और यहां 100 विमान यहां पार्क हो सकते हैं।
– साथ ही 10 हजार यात्री पीक आवर्स में चेक इन व चेक आउट कर सकते हैं।
– यह टर्मिनल 4.39 लाख वर्ग मीटर में फैला है।
– जबकि लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट 3.53 लाख वर्ग मीटर और सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट 3.80 लाख वर्ग मीटर में बना है।
(चर्चा क्यों- यूएई की एयरलाइन्स कंपनी एहतियाद ने मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट सेवा शुरू की है। जिसका किराया 25 लाख रुपए है। इस मौके पर vicharsuchak.com बता रहा है देश का सबसे बड़ा टर्मिनल मुंबई एयरपोर्ट के बार में)
होटलों की सुविधा भी
– यहां 16 लाउंज, 11 हजार सीट्स व 10 लगेज ट्रांसफर बेल्ट, 48 एस्केलेटर्स, 73 लिफ्ट, 25 लिंक ब्रिज और 52 बोर्डिंग ब्रिज हैं।
– यहां 16 लाउंज, 11 हजार सीट्स व 10 लगेज ट्रांसफर बेल्ट, 48 एस्केलेटर्स, 73 लिफ्ट, 25 लिंक ब्रिज और 52 बोर्डिंग ब्रिज हैं।
– साथ ही यहां एक डे होटल और एक ट्रांजिट होटल की भी सुविधा है।
आर्ट गैलरी भी है मौजूद
– एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगने वाले समय को बचाने के लिए 6 लेन एलिवेटेड रोड के जरिए वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से टर्मिनल 2 को जोड़ा गया है।
– एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगने वाले समय को बचाने के लिए 6 लेन एलिवेटेड रोड के जरिए वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से टर्मिनल 2 को जोड़ा गया है।
– एक्स आकार में बने इस टर्मिनल में तीन किमी लंबी आर्ट गैलरी भी है। इसमें देश की संस्कृति और कला से जुड़ी सात हजार से ज्यादा पेंटिग मौजूद हैं।
सबसे खास एक्स आकार का टर्मिनल
तीन किमी लंबी आर्ट गैलरी। यहां देश की संस्कृति को दिखाने वाली 7 हजार से ज्यादा पेंटिंग हैं।