खेलराज्यलखनऊ

रोहित शर्मा ने रनों की बारिश की !!

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पलटन के साथ 24 फरवरी को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका की टीम के सामने होंगे। इस मैदान पर टीम इंडिया और श्रीलंका की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबाल खेलेंगी। वहीं अगर इस मैदान के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस मैदान के टी20 मैचों में सबसे बड़ी पारी रोहित शर्मा ने खेली है।

अयोध्या,वाराणसी,प्रयागराज,चित्रकूट धार्मिक स्थलों पैकेज से जुड़ी डिटेल -इंडियन रेलवे

इसके साथ ही लखनऊ के इकाना स्टेडियम के सार्वाधिक रन और सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। इतना ही नहीं लखनऊ के इकाना में रोहित शर्मा 7 छक्के लगाकर सबसे अधिक इस मैदान पर छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इकाना के मैदान पर रोहित ने फील्डिंग करते हुए कारनामा किया है।

मैच में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड

रोहित ने इस मैदान पर एक मैच में 3 कैच लिए हैं जो कि इस मैदान पर एक मैच में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड है। साल 2018 में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के निकले थे। इसके बाद इस मैदान पर सार्वाधिक स्कोर भी टीम इंडिया के नाम ही है, यह स्कोर भी उसी मैच का है जिसमें रोहित शर्मा ने रनों की बारिश की थी।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर अभी तक तीन टीमों ने ही खेला है जिसमें अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और टीम इंडिया का नाम है। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैदान पर 4 मैच, अफगानिस्तान ने 3 और टीम इंडिया ने एक ही मैच खेला है। अब देखना ये है कि इकाना में दूसरा टी20 मैच खेलने आ रही टीम इंडिया फिर से कोई बड़ा रिकॉर्ड बना पाएगी या नहीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button