main slideउत्तर प्रदेश

रैना के ससुराल में पंचायत का फरमान, … तो पड़ेंगे 100 जूते

बागपत. यहां चैगामा क्षेत्र में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया है। इसमें कहा गया है कि किसी ने सगोत्रीय विवाह (समान गोत्र में शादी) किया तो उसे 100 जूतों की सजा सुनाई जाएगी। साथ ही उसे पूरे बागपत में रहने भी नहीं दिया जाएगा। बताते चलें कि क्रिकेटर सुरेश रैना की शादी इसी गांव में पली बढ़ी प्रियंका से हुई है। दोनों शादी के बाद वहां रस्म पूरी करने गए थे, जिसके बाद गांव काफी चर्चा में रहा था।
टीवी-मोबाइल और पैरेंट्स को माना जिम्मेदार
– बुधवार को बामनौली गांव के चैगामा क्षेत्र में सगोत्रीय विवाह और किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान पर पंचायत का फैसला सुनाया गया।
– संगोत्रीय विवाह के लिए पंचायत ने टीवी, मोबाइल और वॉट्सऐप को जिम्मेदार माना।
– वहीं, टीचर्स और फैमिली को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा गया कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं दे पा रहे हैं।
– इसके बाद पंचायत ने सजा के तौर पर 100 जूते मारने का फैसला सुनाया।
गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हुआ तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे
– पंचायत में मलकपुर, किनोनी सहित कई चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान का मामला उठाया गया।
– इसमें फैसला सुनाया गया कि जल्द चीनी मिलो ने भुगतान नहीं किया तो वे विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों का विरोध करेंगे और – नेताओं को गांव में नहीं घुसने देंगे।
– वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे और गांव-गांव जाकर लोगों को नेताओं का विरोध करने और चुनाव का बहिष्कार करने के लिए जागरूक भी करेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button