रेलवे में निकलीं बंपर भर्तियां
नई दिल्ली: : स्पोर्ट्स कोटा के तहत रेलवे भर्ती बोर्ड कई पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए अभ्यर्थी 1 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 दिसंबर 2021 रखी गई है.
यूनिवर्सिटी और स्टेट लेवल पर स्पोर्ट्स में अच्छा परफोर्म करने वाले खिलाड़ियों को जनवरी 2022 में ट्रायल्स के लिए बुलाया जाएगा. ट्रायल्स में परफोर्मेंस के आधार पर ही खिलाड़ियों को ग्रुप सी के पदों पर भर्ती किया जाएगा. कुल 21 पदों पर वैकेंसी की जानकारी दी गई है.
कहां करें आवेदन
स्पोर्ट्स कोटा के तहत रेलवे के इन पदों पर अभ्यर्थी 25 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भी भर सकते हैं.
इन पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच मांगी गई है. किसी भी अभ्यर्थी को उम्र सीमा में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.