रेलवे कर्मचारी घर जाकर व्यापारियों से कहेंगे रेलवे से भेजें माल
उरई/जलौन। कोरोना के चलते नियमित ट्रेन सेवा बंद है, विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। मालगाड़ी तो चल रही है पर उनमें मालभाड़ा नहीं आ पा रहा है। ऐसे में रेल प्रशासन ने स्टेशनों पर तैनात वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है, जो अपने अपने स्टेशन के नजदीक वाले प्रमुख व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से मिलकर उन्हें ट्रेनों से माध्यम से माल मंगाने और भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। 22 मार्च के बाद नियमित ट्रेन सेवा पर रोक लगा दी गई थी। मालगाडिय़ों का संचालन जरूर हो रहा है पर पर्याप्त मात्रा में मालगाड़ी भी नहीं आ रही हैं। चिंतित रेलवे विभाग ने अब खुद व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को प्रेरित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत स्टेशन पर तैनात मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक, मुख्य बुकिंग एवं पार्सल सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है कि वह अपने-अपने स्टेशन के नजदीक रहने वाले प्रमुख व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर, उत्पादक संघों, सहकारी सहयोग समितियों, उद्यमियों से मिलकर उन्हें रेलवे की परिवहन सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। यह कर्मचारी नियमित माल भेजने वालों के अलावा नए लोगों से भी मिलेंगे ताकि वह भी माल भेज सके। कर्मचारियों से कहा गया है कि वे जिन व्यापारी, ट्रांसपोर्टर या उत्पादक संघ से मिलें। उनकी समस्या और सुझाव भी नोट करें और अपनी साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट में भी इसे जोड़कर बताएं ताकि उनकी समस्या का निराकरण किया जा सके।