main slideखेलप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

राहुल द्रविड़ ने रिद्धिमान साहा के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा हाल के समय में सुर्खियों में छाए हुए हैं। वजह है उनका वह बयान, जिससे उन्होंने भारतीय क्रिकेट में हड़कंप मचा दी है। साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। इसके बाद विकेटकीपर ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लपेटे में ले लिया। बंगाल के क्रिकेटर ने खुलासा करते हुए कहा कि कोच द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने को कहा था। द्रविड़ ने अब साहा के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। भारतीय कोच ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि साहों के बयानों से उन्हें जरा भी तकलीफ नहीं हुई है क्योंकि उनका काम खिलाडिय़ों को मुश्किल हालातों से अवगत कराना है।

मुझे नहीं लगता है कि खिलाड़ी हमेशा मेरी बातों से सहमत होंगे-

द्रविड़ ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा,  मुझे नहीं लगता है कि खिलाड़ी हमेशा मेरी बातों से सहमत होंगे। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम इन बातों को सामने न लाएं। मैं हमेशा खिलाडिय़ों को मुश्किल हालात से अवगत कराने में यकीन रखता हूं और मेरा मानना है कि इससे खिलाडिय़ों का नाराज होना जायज है। उनकी नाराजगी से मैं ज्यादा दुखी नहीं हूं। मेरे मन में साहा (रिद्धिमान) और उनकी उपलब्धियों तथा भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को लेकर बहुत सम्मान है। इसी वजह से मैंने उनसे बात की। ईमानदारी और स्पष्ट रुख उनका अधिकार है। मैं नहीं चाहता था कि वह ये बात मीडिया से सुनें।

एबीजी शिपयार्ड मामला : सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे ऋषि अग्रवाल, सबसे बड़े बैंक घोटाले में होगी पूछताछ

सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए साहा की जगह केएस भरत को बैकअप के रूप में टीम में चुना है। वहीं, ऋषभ पंत मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। कोच द्रविड़ का मानना है कि ये वह समय है जब नए विकेटकीपरों को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ऋषभ पंत ने खुद को बेहतरीन विकेटकीपर के तौर पर स्थापित किया है। ऐसे में हम युवा विकेटकीपर को तैयार करना चाहते हैं। इससे मेरे मन में रिद्धिमान के प्रति कोई कमी नहीं है।

विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने द्रविड़ के साथ साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी निशाना साधा था और कहा था कि दादा ने अपना वादा तोड़ा है। टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद साहा ने कहा  कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद 61 रन की मैच बचाऊ पारी खेलने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष का एक व्हाट्सएप संदेश मिला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक मैं यहां हूं (बीसीसीआई को संभाल रहा हूं), आप टीम में रहेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button