राहुल गांधी ने भाजपा की विचारधारा पर हमला बोला, जाने प्रधानमंत्री मोदी को क्या कहा
रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक रैली के दौरान राहुल ने भाजपा की विचारधारा पर हमला बोला और कहा कि भारत में ये एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं। भारत के बाहर की शक्तियां हमारी ओर देखकर कहती है कि भारत कमजोर हो रहा है।
राहुल गांधी: लद्दाख में चीन की घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया ये बड़ा आरोप
उन्होंने कहा, चीन की सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई क्योंकि भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री ने उनके घुसने के बाद देश से कहा कि कोई अंदर नहीं आया है। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान कई विचारधाराओं, भाषाओं, संस्कृतियों का एक गुलदस्ता है। लेकिन भाजपा के लोग चाहते हैं कि इन सब पर एक ही विचारधारा शासन करे। लेकिन कल मैंने संसद में भी कहा है कि हम ऐसा नहीं होने देंगे।
फिर किया ‘दो भारत’ का जिक्र
हम भाजपा को दिखाएंगे कि असली हिंदुस्तान क्या है? उन्होंने कहा, आज ये चाहते हैं कि जिन करोड़ों लोगों ने इस देश को बनाया है उन्हें परे कर दिया जाए और 100-200 लोगों को देश का पूरा धन पकड़ा दिया जाए। भारत में 100 सबसे अमीर लोगों के पास देश की 40 प्रतिशत आबादी से ज्यादा धन है। राहुल ने भाजपा सांसदों की ओर से 70 वर्षों के कांग्रेस के कार्यकाल को लेकर उठाए गए सवालों का भी जवाब दिया।
जाने प्रदेश सरकार के कौन से फैसले पर सुप्रीम कोर्ट कहा कि करे फिर विचार
उन्होंने कहा, ष्जब ये सवाल पूछते हैं कि 70 सालों में देश में क्या हुआ। तब ये हमारे किसान, उनके माता-पिता, मजदूरों, कारीगरों, हमारे छोटे व्यवसायियों का अपमान करते हैं। कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते हैं। भारत की गरीब जनता ने ‘खून-पसीना’ देकर वर्षों का बदलाव किया है।