uncategrized

राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाते हैं युवा वोटर…

लखनऊ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज नवयुग कन्या महाविद्यालय के आभासी मंच पर एनएसएस यूनिट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने शिक्षिकाओं व छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई।इस मौके पर उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्राओं को अपने मतदान के लिए जागरूक किया तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बिना लालच,निष्पक्ष व निडर होकर वोट करने की अपील की। प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है विशेषकर युवा वोट जो राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाते है। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी,भाषण,पोस्टर व स्लोगन
प्रतियोजिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में श्रेया, संस्कृति,पलक, श्रद्धा,दर्शिका, तन्नाज,जैस्मिन जैसी छात्राएं विजयी रही। आयोजन का सफल संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रतिमा घोष ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस अधिकारी डा. नीतू सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का  समापन राष्ट्रगीत वन्देमातरम से किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button