राम मंदिर का निर्माण बाब साहेब अम्बेडकर की देन : ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती पर याद करते हुए कहा कि ना रब ने दिया ना रहमान ने दिया जो कुछ भी दिया बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने दिया। उन्होंने कहा कि न्याय पाने के लिए अदालत दिया, मुकदमा लिखाने के लिए थाना दिया, इलाज कराने के लिए अस्पताल दिया, रोजगार के लिए फैक्ट्री और कल कारखाना खोलने के लिए व्यवस्था दिया जिसका जीता जागता उदाहरण भगवान राम का मंदिर बनाने की इजाजत सर्वोच्च न्यायालय से मिला जिसकी देन बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की है।
राजभर ने कहा कि आज हमको जो कुछ भी मिल रहा है वह बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की बदौलत मिल रहा है। पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज के लोगों बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने आपको वोट का अधिकार दिया है, उसी से आपके बेटा बेटा बेटी को सिपाही दरोगा डॉक्टर मास्टर इंजीनियर कलेक्टर एवं एमएलए एमपी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाने की ताकत बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने दिया, हम लोगों को पढ़ने-लिखने के लिए स्कूल और कॉलेज विश्वविद्यालय दिया। लेकिन आप अपनी ताकत हिंदू मुसलमान में बांट देते हो, मंदिर मस्जिद के झगड़े में बांट देते है। जो अपने वोट को बेच देता है वह कभी सम्मान इज्जत अधिकार नहीं पाता है। आजादी के 73 साल में 60 प्रतिशत लोग अशिक्षित हैं जिसकी देन सिर्फ नेता हैं जो तुम्हारा वोट लेकर सत्ता के गलियारे में जाते रहे है, आप अपने वोट की कीमत को पहचानो अपने अधिकार के लिए लड़ो तभी आपका भला हो सकता है।