योगी के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर करते थे ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार”
लखनऊ :पुलिस ने दो ऐसे शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों से ठगी करते थे. आरोपियों ने लखनऊ में एक शख्स के साथ 65 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित अजय यादव ने गोमती नगर के चिनहट थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी. अजय ने पुलिस को बताया था कि अब्दुल खालिक और फ़क़ीलजमा नाम के दो व्यक्ति अपने आप को खाद एवं रसद विभाग का सचिव बता रहे थे. उन दोनों ने राशन कार्ड में डाटा एंट्री करवाने के नाम पर टेंडर दिलाने का वादा किया था. इसकी एवज में उन दोनों ने पीड़ित से 65 लाख रुपये लिए थे.
लखनऊ पूर्वी जोन के एडीसीपी सैयद कासिम आब्दी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अजय यादव ने उनके साथ 65 लाख रुपये का धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. यह धोखाधड़ी टेंडर दिलाने के नाम पर की गई थी. जिसमें 2 लोग शामिल हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.