टेक-गैजेट

ये मिल सकते हैं फीचर्स, अगले साल कर्व्ड शेप में आएगा iPhone 7S

सैन फ्रांसिस्को. इस साल सितंबर में iPhone 7 और 2017 में iPhone 7S की लॉन्चिंग होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 7S के फीचर्स पहले से बिल्कुल अलग हो सकते हैं। इसका फ्रंट और बैक, दोनों हिस्सा कर्व्ड होगा। इसमें स्क्रीन अमोल्ड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। बैटरी बचाने वाली इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सैमसंग करती है। प्लस मॉडल का स्क्रीन 5.8 इंच का होगा…
– 6S की तरह 7S का भी बड़े स्क्रीन वाला प्लस मॉडल आएगा। इसका स्क्रीन साइज 5.8 इंच का होगा। 6S प्लस का स्क्रीन साइज 5.5 इंच है।
– वैसे तो एप्पल अपने प्रोडक्ट की इन्फॉर्मेशन पब्लिक नहीं करती, लेकिन गैजेट एक्सपर्ट्स ने अपने सोर्सेस के बेस पर इसके फीचर्स बताए हैं।
– केजीआई सिक्युरिटीज के एनालिसिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, ग्लास के कारण iPhone 7S का वजन 6S से कम होगा। 6S का कवर एल्युमिनियम का है।
– कुओ ने इस साल iPhone SE के बारे में सही अंदाज लगाया था।
– कुओ के मुताबिक, यह फोन 2017 में आएगा। यानी यह iPhone 7 नहीं, बल्कि 7S होगा।
– हालांकि, इसके कुछ फीचर्स इस साल iPhone 7 में देखने को मिल सकते हैं।
अमोल्ड टेक्नोलॉजी वाला स्क्रीन 
स्क्रीन में अमोल्ड टेक्नोलॉजी होगी। सैमसंग लंबे वक्त से इसका इस्तेमाल करती रही है। अमोल्ड स्क्रीन में बैटरी कम खर्च होती है।
कर्व्ड ग्लास का होगा फ्रंट और बैक 
– iPhone 7S का फ्रंट और बैक कर्व्ड ग्लास का होगा। iPhone 4 और  iPhone 4S में भी ऐसा था।
– तब बहुत से यूजर्स ने शिकायत की थी कि फोन का पिछला हिस्सा टूटने का डर रहता है। पॉकेट से निकालते वक्त पता ही नहीं चलता कि फोन का सामने का हिस्सा कौन-सा है।
– एनालिसिस्ट्स को अभी यह नहीं पता चला है कि नया फोन कितना कर्व्ड होगा।
– सैमसंग के गैलेक्सी एस एज मॉडल में स्क्रीन के पास का हिस्सा कर्व्ड है। एलजी के फ्लेक्स मॉडल का कर्व काफी ज्यादा है।
इन्फ्रा-रेड कैमरा अंधेरे में पहचान लेगा चेहरा 
– नए आईफोन में बेहतर बायोमीट्रिक सिक्युरिटी होगी। यह चेहरे को पहचानेगा। इसलिए फिंगरप्रिंट रीडर के मुकाबले इसकी सिक्युरिटी को तोड़ पाना ज्यादा मुश्किल होगा।
– इन्फ्रा-रेड कैमरा के कारण अंधेरे में भी यह चेहरे को पहचान लेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने ‘सरफेस’ टैबलेट में इन्फ्रा-रेड कैमरे का इस्तेमाल किया है। यह चेहरे की 3डी इमेज लेता है।
वायरलेस चार्जिंग, हेडफोन जैक भी नहीं 
– उम्मीद है कि iPhone 7S में हेडफोन का जैक नहीं होगा।
– इसमें वायरलेस चार्जिंग की भी सहूलियत होगी।
– वायरलेस चार्जिंग कई स्मार्टफोन में है। हालांकि, कस्टमर्स ने इसे कम ही पसंद किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button