main slideuncategrizedअंतराष्ट्रीयब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय

‘यू-ट्यूब डायमंड अवॉर्ड’ लेने वाली पहली भारतीय सिंगर बनीं-नेहा कक्कड़

इंडियन आइडल 12 की जज और बेहतरीन गायिका नेहा कक्कड़ ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। नेहा को यू-ट्यूब डायमंड अवॉर्ड दिया गया है, जिसे पाने वाली वो पहली भारतीय गायिका बन गयी हैं। नेहा ने ख़ुशख़बरी इंस्टाग्राम पर साझा की और उन्हें ख़ूब बधाइयां मिल रही हैं, जिनमें सबसे ख़ास बधाई पति रोहनप्रीत सिंह ने दी है। नेहा ने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करके लिखा- यू-ट्यूब डायमंड अवॉर्ड हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय सिंगर। यह मेरे परिवार के बिना सम्भव नहीं था, जिनमे मेरे माता-पिता, भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ और आप (फैंस) शामिल हैं। आपका शुक्रिया अदा करना आसान नहीं है। नेहा ने रोहनप्रीत के लिए लिखा कि परिवार के नये सदस्य के लिए बहुत प्यार। इसके जवाब में रोहनप्रीत ने पत्नी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा- मेरी ख़ूबसूरत रानी को बधाई। मेरे बाबू के लिए कुछ भी असम्भव नहीं है। आप एक सुपरस्टार हो। नज़र ना लगेअभी और आएंगे। गॉड ब्लेस यू।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button