उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
यूपी में बनाए गए 76 सेंटर्स, पॉलिटेक्निक कोर्सेज के लिए काउंसिलिंग आज से
लखनऊ. यूपी में पॉलिटेक्निक कोर्सेज में एडमिशन के लिए शनिवार से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि यूपी में काउंसिलिंग के लिए 76 सेंटर्स बनाए गए हैं, जबकि शहर में 3 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें महिला पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक और लखनऊ पॉलिटेक्निक शामिल हैं। काउंसिलिंग की प्रक्रिया 4 राउंड में पूरी की जाएगी। एक कैंडिडेट एक बार में ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकता है। यह शनिवार से 3 अगस्त तक चलेगी। इस बार प्रवेश परीक्षा में 4 लाख 43 हजार 769 कैंडिडेट सफल हुए हैं।