उत्तर प्रदेशबडी खबरेंराजनीतिराज्य

यूपी चुनाव में नेताजी के खर्चों की जारी हुई रेट लिस्ट ….

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव  में प्रत्याशी किस मद में कितना खर्च करेंगे इसकी लिस्ट चुनाव आयोग  ने तय कर दी है. इतना ही नहीं माननीय तय सीमा से अधिक खर्च न कर सकें इसके लिए उड़ाका दल का भी गठन कर दिया गया है. यह दल चुनाव कार्यालय और जनसभा में कितने रूपये खर्च हुए नजर रखेगा. जिला चुनाव अधिकारी लखनऊ ने उन सेवाओं और वस्तओं के लिए दर चार्ट जारी किया है जिन पर एक उम्मीदवार प्रचार में खर्च कर सकता है.

बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत BJP में हुए शाम‍िल…

चुनाव आयोग ने चाय, नाश्ते व अन्य मदों में खर्च के लिए जो रेट लिस्ट तैयार की है उसके मुताबिक प्रत्याशियों द्वारा नाश्ता व भोजन कराने के लिए प्रति प्लेट 37 रुपये खर्च कर सकता है. इसमें चार पूरी और एक मिठाई शामिल होगी. इसके अलावा एक समोसा और एक कप चाय के लिए 6-6 रुपये रखी गई है. इसी तरह, उम्मीदवार 16 रुपये प्रति मीटर की दर से फूलों की माला खरीद सकते हैं और चुनाव प्रचार के लिए तीन ड्रमर प्रति दिन 1,575 रुपये के किराए पर ले सकते हैं. हालांकि, मिनरल वाटर की बोतलें एमआरपी रेट पर खरीदी जा सकती हैं.

इन गाड़ियों पर इतना खर्च – एसयूवी मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट्स का अधिकतम 12,600 रुपये प्रति दिन किराए पर लिया जा सकता है. इसके अलावा इनोवा, फॉर्च्यूनर, क्वालिस जैसी एसयूवी कारों का किराया 2,310 रुपये प्रति दिन होगा. स्कॉर्पियो और टवेरा के लिए 1,890 रुपये प्रति दिन जबकि जीप, बोलेरो और सूमो के लिए 1,260 रुपये प्रति दिन तय किया गया है. यह किराया ईंधन लागत के साथ है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button