उत्तर प्रदेश

यूपी के में 19 अक्टूबर तक बारिश की संभावन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि आज 16 से 19 अक्टूबर तक बादलों की आवाजाही और बारिश का अनुमान है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके चलते लखनऊ सहित यूपी के कई हिस्सों में 16 से 19 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार इस बदले मौसम में बारिश के बाद लखनऊ सहित दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम में बदलाव के साथ यूपी-दिल्ली मे सर्दी की दस्तक होगी.

बता दें उत्तराखंड के लिए भी मौसम विभाग ने 17 और 18 यानी रविवार व सोमवार को कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. चार धाम यात्रियों को खासी समस्याएं पेश आ सकती हैं क्योंकि यहां हल्की बर्फबारी की भी चेतावनी है. स्काइमेट ने तो भविष्यवाणी की है कि बारिश इतनी ज़बरदस्त हो सकती है कि भूस्खलन और मिट्टी के कटाव तक की घटनाओं से लोगों को खतरा हो सकता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button