प्रमुख ख़बरेंशिक्षा - रोज़गार

यूजीसी ने अभ्यर्थियों के लिए जारी किए नोटिफिकेशन !!

पटना. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC ने नोटिफिकेशन जारी के बताया कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 के नतीजे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. यूजीसी ने अपने जारी नोटिफिकेशन में बताया नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 नतीजे आने वाले एक या दो दिनों में जारी किया जाएगा. जिसे यूजीसी नेट के अभ्यर्थी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.

असम में योगी मॉडल अपनाएंगे हिमंत बिस्वा सरमा, बदले जाएंगे कई जगहों के नाम

यूजीसी ने अभ्यर्थियों के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा कि कोरोना महामारी के कारण दिसंबर-2020 UGC-NET का आयोजन नहीं हो सका था. जिसके चलते इसकी परीक्षा 20 नवंबर, 2021 और 05 जनवरी, 2022 के बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा दिसंबर 2020 और जून 2021 के यूजीसी-नेट का एग्जाम आयोजित किया गया था. यूजीसी-नेट कि परीक्षा देश के 239 शहरों में फैले 837 केंद्रों में 81 विषयों में आयोजित किया गया था.

 

यूजीसी-नेट की परीक्षा के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. जिसके परिणाम को निकालने की प्रक्रिया चल रही है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि UGC-NET Exam का रिजल्ट जारी करने के लिए टीए के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम एक या दो दिन में घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्दी यूजीसी नेट का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button