main slideब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

यह घटना देश का अपमान, मेरा सिर शर्म से झुक गया-अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा, खास कर लाल किले में जो कुछ हुआ वह ‘राष्ट्र का अपमान’ है. हाथों में लाठी, कृपाण एवं तिरंगा लिए हजारों किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर विभिन्न स्थानों पर अवरोधकों को तोड़ते हुए राजधानी में प्रवेश किये जिनकी पुलिस के साथ झड़प हुई. इनमें से लाल किले की घेराबंदी करने के लिए विभिन्न प्रवेश बिंदुओं से निकल पड़े.

वह अब भी किसानों के साथ – मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस घटना ने देश को शर्मसार किया है और इससे किसान आंदोलन कमजोर हुआ है. उन्होंने हालांकि, यह स्पष्ट किया कि वह किसानों के साथ खड़े हैं क्योंकि केंद्र का कृषि कानून ”गलत” और भारत की संघीय व्यवस्था के ”खिलाफ” है. कैप्टन ने कहा कि लाल किला स्वतंत्र भारत का प्रतीक है और देश की आजादी के लिए तथा इस ऐतिहासिक किले के शीर्ष पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए देखने के लिए हजारों लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अहिंसा का सहारा लिया.

केंद्र सरकार को मामले की जांच करनी चाहिए – मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कल (मंगलवार) जो कुछ हुआ उससे मेरा सिर शर्म से झुक गया है. उन्होंने कहा कि जिसने भी ऐसा किया है उसने देश को शर्मसार किया है और दिल्ली पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में इस बात की जांच करानी चाहिए कि कहीं इसमें कोई राजनीतिक दल अथवा कोई अन्य देश तो शामिल नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी कृषक नेता को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए.

सरकार जनता की इच्छा की अनदेखी नहीं कर सकती – कैप्टन ने कहा कि राज्य के युवाओं का भविष्य शांति में है और हालिया घटनाक्रमों ने प्रदेश में निवेश की गति को धीमा कर दिया है. मुख्यमंत्री ने वारदातों को आंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वे किसान नहीं थे बल्कि युवाओं को गुमराह करने वाले थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों की आवाज सुनने में अगर सरकार विफल रहती है तो ऐसी घटनायें होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि जनता के लिए और जनता द्वारा बनाई गई सरकार जनता की इच्छा की अनदेखी नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की राजग सरकार के प्रदर्शन को ऐसे देश में अगले चुनाव में स्वीकार नहीं किया जा सकता है जहां 70 फीसदी जनता किसान हो. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को स्थिरता एवं धर्मनिरपेक्षता के महत्व को महसूस करना चाहिए, सभी अल्पसंख्यकों को शामिल करते हुए यह राष्ट्र के समावेशी विकास की कुंजी है और ‘हिंदुत्व’ कार्ड खेलने से प्रगति नहीं होगी.

आम आदमी पार्टी फैला रही झूठ – सिंह ने कहा कि कृषि कानून गलत है, यही कारण है कि हमने अपना कानून पारित किया है. कृषि को राज्य का विषय बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यादेश लाने से पहले हमसे नहीं पूछा गया. पंजाब सरकार को इस मसले की पहले से जानकारी होने संबंधी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ फैला रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button