मौनी रॉय लाल साड़ी में बला की खूबसूरत

नई दिल्ली- एक्ट्रेस मौनी रॉय और पति सूरज नांबियार ने शादी के बाद अपना पहला पब्लिक अपीयरेंस रविवार को दिया. शादी के बाद ये कपल रविवार को गोवा से मुंबई लौटकर आ गए हैं और एयरपोर्ट पर पैपराजी द्वारा स्पॉट किए गए. दोनों इस दौरान मुस्कुरा रहे थे और काफी खुश भी. नजर आ रहे थे. मौनी रॉय ने इस दौरान लाल रंग की बनारसी साड़ी पहन रखी थी. साथ में उन्होंने ईयरिंग और खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया था.
हर नागरिक की होगी सिंगल Digital ID !!
सिंदूर और बिंदी के साथ वो बनारसी साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, सूरज नांबियार ने सिल्क का कुर्ता-पायजामा के साथ मैचिंग सैंडल और डार्क सनग्लास लगा रखा था. दोनों जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आए मीडिया ने उन्हें घेर लिया. मौनी रॉय बार-बार मीडिया को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहती नजर आईं. वहीं, सूरज नांबियार भी इस दौरान खुश नजर आ रहे थे. मौनी रॉय का न्यूली वेड लुक लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है.
आपको बता दें कि मौनी रॉय ने 27 जनवरी को गोवा में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी रचाई. मौनी रॉय ने बंगाली और साउथ इंडियन रस्मों रिवाज से शादी रचाई. उनकी शादी में उनके घर के लोग और खास दोस्त शामिल हुए. जो स्टार्स उनकी शादी में शामिल हुए उनमें अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी, आश्का गोराडिया और आमना शरीफ थीं. इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक श्लोक लिखा.
उन्होंने लिखा- ‘सखा सप्तपदा भव। सखायौ सप्तपदा बभूव। सख्यं ते गमेयम्। सख्यात् ते मायोषम्। सख्यान्मे मयोष्ठाः। इस श्लोक का अर्थ होता है, ‘तुमने मेरे साथ मिलकर सात कदम चले हैं, इसलिए मेरी दोस्ती स्वीकार करो. हमने एक साथ सात कदम चले हैं, इसलिए मुझे तुम्हारी मित्रता स्वीकार करने दो. मुझे अपनी दोस्ती से अलग मत होने देना. बता दें, मौनी की शादी की सारी रस्में गोवा में हुई थी. मौनी रॉय अपनी शादी की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.