मौत की कगार पर पहुंचा देते हैं ये 4 काम :गरुड़ पुराण

गरुड़ पुराण: महापुराण माने गए गरुड़ पुराण में जीवन और मृत्यु के बारे में बहुत अहम बातें बताई गईं हैं. इसमें अच्छी जिंदगी, शांत और आसान मौत पाने से लेकर मरने के बाद आत्मा के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर भी विस्तार से बताया गया है. गरुड़ पुराण के मुताबिक व्यक्ति यदि लंबी और सेहतमंद जिंदगी चाहता है तो उसे कुछ कामों से बचना चाहिए. वरना ये काम उसे मौत की कगार पर पहुंचा देते हैं.
ये काम भले ही सामान्य लगें लेकिन इनके नतीजे इतने खतरनाक होते हैं कि व्यक्ति अपनी जिंदगी तक से हाथ धो बैठता है. गरुड़ पुराण के मुताबिक अपनी जिंदगी की सलामती चाहते हैं तो इन कामों से बचना ही बेहतर है.
किसी के अंतिम संस्कार में जाएं तो वहां ज्यादा देर तक न रुकें. मृत देह के संपर्क में ज्यादा देर तक रहना जिंदगी पर भारी पड़ सकता है क्योंकि शव में कई तरह के बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और वे दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं. लिहाजा बीमारियों से बचना चाहते हैं तो इस मामले में सावधान रहें. अंतिम संस्कार से आने के बाद नहाएं और कपड़े बदलें.
कभी भी रखे हुए बासी मांस का सेवन न करें. यह कई बीमारियों का घर होता है. ऐसा बासी, सड़ा-गला मांस खाना जान पर भारी पड़ सकता है. रात के समय दही खाना कई बीमारियों को बुलावा देना है. आमतौर पर इससे होने वाले नुकसान की गंभीरता को लोग समझ नहीं पाते हैं. जबकि रात में दही खाने से पैदा हुए कफ विकार लंबे समय तक चलने वाली बीमारियां देते हैं.देर तक सोना सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचाता है. अच्छी जिंदगी के लिए स्वस्थ फेंफड़ों का होना जरूरी है. इसके लिए सुबह की ताजी हवा में व्यायाम करें. वरना देर तक सोने रहने की आदत आपके शरीर को कई बीमारियों का घर बना देगी.