मनोरंजन
मोनालिसा लगती हैं पार्टी ही नहीं बेडरूम में भी लाजवाब
भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा मोनालिसा इंस्टाग्राम पर खूब जलवे बिखेरती हैं. वैसे तो मोनालीसा का हर लुक उनके फैंस को काफी पसंद आता है, लेकिन इस बार हम आपके लिए उनके दो खास लुक लकर आए हैं. एक तो मोनालिसा का बेडरूम लुक है, वहीं दूसरा मोनालिसा का पार्टी कम रेड कार्पेट लुक है. हमें तो एक्ट्रेस दोनों में ही शानदार लग रही हैं, लेकिन आप दोनों में से कोई एक लुक भी चुन सकते हैं.
एक्ट्रेस का रेड कार्पेट कम पार्टी लुक हैं. एक्ट्रेस ने इस फोटो में लाइट ब्लू कलर का ऑफ शोलडर गाउन कैरी किया है, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.
मोनालिना बेडरूम आउटफिट यानी नाइट ड्रेस में हैं. इसका कलर भी लाइट ब्लू ही है. इन फोटोज में एक्ट्रेस बेडरूम में पोज देती दिख रही हैं.