शिक्षा - रोज़गार

मोदी और रेलवे मिलकर लाए बड़ी सौगात, बेरोजगार युवाओं के लिए …

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बेरोजगारों युवाओं को रेलवे अब हुनरमंद बनाएगा। इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन अपने दो रेल कारखानों में आईटीआई पास बेरोजगारों के लिए अप्रेंटिस ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। एक साल की यह विशेष ट्रेनिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का ही हिस्सा है। बता दें कि इस साल ही केंद्र सरकार ने जुलाई माह से स्किल डेवलपमेंट इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके तहत सभी जोनल रेलवे से कहा गया था कि वह भी युवाओं को हुनरमंद बनाने की सकारात्मक पहल करें। पीएम का निर्देश मिलने के बाद सभी जोनल रेलवे अपने-अपने स्तर से इस कार्य के क्रियान्वयन के लिए जुट गए। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) इलाहाबाद ने आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिस की ट्रेनिंग कराने के लिए आवेदन मांगे हैं। एनसीआर प्रशासन ने अपने झांसी स्थित वैगन मरम्मत कारखाना और सिथौली में रेल स्प्रिंग कारखाना में आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिस के लिए रखेगा। इस दौरान एनसीआर की ओर से 25 वर्ष तक के कुल 388 युवा प्रशिक्षित किए जाएंगे। इन युवाओं को फिटर, वैल्डर (गैस एवं इलैक्ट्रिक), मैकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस, मशीनिष्ट, पेंटर, क्रेन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट आदि ट्रेड में साल भर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुल 388 सीटों में से सामान्य श्रेणी की 196, ओबीसी की 105, एससी की 59 एवं एसटी की 28 सीटें हैं। 11 सीटें विकलांगों के लिए आरक्षित हैं। अप्रेंटिस की ट्रेनिंग के लिए आवेदन 29 दिसंबर 2015 तक किये जा सकते हैं। एनसीआर प्रशासन ने प्रशिक्षण की चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर निर्धारित की है। यदि एक से अधिक अभ्यर्थी दसवीं या समकक्ष परीक्षा में बराबर प्राप्तांक पाते हैं तो मेरिट का निर्णय उनकी जन्मतिथि के आधार पर होगा। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी अभ्यर्थी को महानिदेशक जनरल रोजगार प्रशिक्षण श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर पर दस्तकारी परीक्षा देनी होगी। एनसीआर के सीपीआरओ विजय कुमार ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल डेवलपमेंट इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा है। अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सफल उम्मीदवार को राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र दिया जाएगा। हालांकि प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति की रेलवे ने गारंटी नहीं दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button