प्रमुख ख़बरेंराज्यलखनऊशिक्षा - रोज़गार

मैन्यूफैक्चरिंग और आईटी सेक्टर करने वालों के लिए अच्छी खबर !!

लखनऊ: मैन्यूफैक्चरिंग और आईटी सेक्टर में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इन्वेस्टमेंट इंफॉर्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी यानी इक्रा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अगले 5 साल में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 30 लाख से अधिक नौकरियां मिलने का अनुमान है. इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच सालों में हर साल औसतन 5 लाख नौकरी के अवसर पैदा होंगे. वहीं इक्रा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पीएलआई से देश में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इधर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में यानी आईटी क्षेत्र में कंपनियां इस साल 3.60 लाख नौकरियां फ्रेशर्स को देने वाली है.

चीन में हाई स्कूल के प्रिंसिपल को 18 साल की जेल

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक रिपोर्ट में कहा है कि मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में उत्पादन से जुड़ी पीएलआई रोजगार के क्षेत्र में पासा पलटने वाली साबित हो सकती है. पीएलआई की वजह से मैन्युफैक्चरिंग में 30 लाख नए रोजगार पैदा होंगे. मार्केट इंटेलिजेंस फॉर्म अनअर्थइनसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक आईटी क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नौकरी छोड़ने की दर 22.3% है. वहीं चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आईटी क्षेत्र में नौकरी छोड़ने की रफ्तार 19.5% थी. जबकि चौथी तिमाही में इसके 22 से 24% के बीच रहने की संभावना है. इक्रा के रिपोर्ट के मुताबिक नौकरी छोड़ने की इस रफ्तार से कंपनियां मुश्किल में है.

देश में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे- इक्रा

इक्रा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में अब तक जिन 14 क्षेत्रों को शामिल किया गया है उनकी आयात में 40 फीसदी हिस्सेदारी है. यानी मैन्यूफैक्चरिंग में पीएलआई से एक तरफ 40 फीसदी आयात घटेगा वहीं दूसरी ओर देश में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके अलावा विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी. इकरा का कहना है कि पीएलआई की वजह से नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं, कंपनियों और सरकार के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली है.

वहीं इंफोसिस ने हाल ही में कहा है कि वह वर्ष 2022 में 55000 नियुक्तियां करेगी. यह पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. इसी तरह देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने पिछले साल 55000 नियुक्तियों का लक्ष्य तय किया था जिसके मुकाबले वह 75000 नियुक्तियां कर चुकी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button