main slideप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेज प्रताप ने की तेजस्वी की तारीफ

पटना। बिहार में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच सूबे के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है. मेवालाल ने गुरुवार को पहले मंत्री पद ग्रहण की और फिर मीडिया से बातचीत में खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी इसके बाद वो सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने गए और उनसे मुलाकात के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

हालांकि, मेवालाल के इस्तीफे के बाद भी सियासत जारी है. इसी क्रम में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मेवालाल के इस्तीफे के बाद अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तारीफ की. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, ” जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मजबूत विकेट को “Back to pavilion” कर दिया. #Mewa. ”

इधर, इस्तीफे के बाद शुक्रवार को उन्होंने इस संबंध में मीडिया से बात की और कहा कि नीतीश कुमार के सच्चे सिपाही होने के नाते उनके छवि पर कोई आंच न आए इसी को लेकर मैंने स्वतः अपने इस्तीफे की पेशकश की है।

मेवालाल चौधरी ने कहा, ” हमने नीतीश कुमार को कहा है कि जबतक मैं खुद को पाक साफ साबित नहीं कर देता, तब तक मैं आपके छवि पर कोई आंच नहीं आने दूंगा।

दरसअल, तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी जिन्हें शिक्षा विभाग की जिममेदारी सौंपी गई थी, वो कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में नियुक्ति घोटाले में आरोपित हैं. उन्हें कैबिनेट में जगह देकर नीतीश कुमार फंस गए थे. एक दागी नेता को मंत्री बनाए जाने पर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश के जीरो टॉलरेंस पर सवाल खड़े कर रही थी. वहीं, नियुक्ति घोटाला मामले में आरोपित मेवालाल को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने कल खुद ही इस्तीफा दे दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button