मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए देहरादून शहर के कई इलाके

देहरादून :मौसम के बदले मिजाज के चलते बुधवार दोपहर मूसलाधार बारिश से राजधानी देहरादून के दर्जन भर से अधिक इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। राजधानी के प्रमुख चौराहों (पुरानी तहसील चौराहा, दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घंटाघर, महाराजा अग्रसेन चौक, कारगी) आदि में जबरदस्त जलभराव हो गया।
मूसलाधार बारिश के चलते नालों-नालियों का पानी पलटन बाजार, महाराजा अग्रसेन चौक में सड़क के किनारे स्थित दुकानों में घुस गया। परिणामस्वरूप दुकानों में रखा सामान खराब हो गया और दुकानदारों का नुकसान हो गया। वहीं बसंत विहार, नेहरू कॉलोनी, बल्लीवाला फ्लाईओवर, आईएसबीटी फ्लाईओवर, माजरा, कारगी चौक, किशननगर, राजेंद्रनगर, चकराता रोड के कई इलाकों समेत राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ज्यादातर इलाकों में सड़कों की खोदाई कर दी गई है। परिणाम स्वरूप झमाझम बारिश होने के साथ ही समुचित जलनिकासी नहीं होने की वजह से स्थिति और बदतर हो जाती है।
मूसलाधार बारिश के दौरान रिस्पना और बिंदाल के किनारे बसी दो दर्जन से अधिक बस्तियों के लोगों की सांसें अटकी रहती हैं। लोगों को नदियों में उफान का डर सताता रह है। इसी डर के चलते बस्तियों के लोग बारिश के दौरान सतर्क रहने के साथ रतजगा के लिए मजबूर हैं।