प्रमुख ख़बरें

मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक का मुंबई में विरोध, NIA करेगी पूछताछ

नई दिल्ली/मुंबई.मुस्लिम धर्मगुरु डॉ. जाकिर नाइक के खिलाफ गुरुवार सुबह मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया गया। रजा एकेडमी के लोगों ने नाइक पर बैन लगाने की मांग की। दूसरी ओर, एनआईए नाइक से पूछताछ की तैयारी कर रही है। मुंबई में नाइक के ऑफिस की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। बता दें कि ढाका में पिछले दिनों हुए हमले में शामिल दो आतंकियों को नाइक से इन्सपायर बताया गया है। बांग्लादेश सरकार ने भारत से इस बारे में मदद मांगी है। वहीं, नाइक ने कहा है कि दुनियाभर में फिदायीन हमलों में मुस्लिमों को टारगेट किया जाता है। बिना लाइसेंस के चल रहा पीस TV…
– नाइक की स्पीच दिखाने वाले चैनल पीस TV को भारत में टेलिकॉस्ट राइट्स नहीं है। फिर भी दुबई से चल रहे इस चैनल को कई केबल ऑपरेटर चला रहे हैं।
– इससे इंडियन ब्रॉडकास्ट अथॉरिटी की खामियां साफ तौर पर उजागर हो रही हैं। भारत के साथ-साथ इसे बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल और बाकी पड़ोसी देशों में देखा जाता है।
– जानकारी सामने आने के बाद इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री अब लाइसेंस्ड चैनल्स की एक लिस्ट देश के सभी कलेक्टर और एसपी को भेजने वाली है। टेलिकास्ट रोकने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
– इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्रर वैंकेया नायडू ने बुधवार को कहा कि हम बिना लाइसेंस के चल रहे चैनल्स की जांच करा रहे हैं और एक्शन लेंगे।
– बता दें कि हैदराबाद में पिछले दिनों अरेस्ट किए गए पांच आईएस संदिग्धों ने भी पूछताछ में कबूल किया था कि वे नाइक की स्पीच से इन्सपायर हैं।
नाइक बोले – आतंकी मुझे जानते थे, यह जानकर हैरान नहीं हूं
– नाइक फिलहाल मक्का में हैं। उन्होंने कुछ मीडिया चैनल्स से कहा कि वे बांग्लादेश सरकार से बात करेंगे।
– ”किसी आतंकी घटना में मेरा रोल नहीं है और मेरे खिलाफ कोई सबूत भी नहीं है। हर जांच के लिए तैयार हूं।”
– “फेसबुक पर मेरे 1 करोड़ 14 लाख फॉलोअर्स हैं। इनमें सबसे ज्यादा फॉलोअर्स बांग्लादेश के हैं।”
– ”करीब 90 पर्सेंट बांग्लादेशी मुझे जानते हैं, इनमें सीनियर लीडर्स, बिजनेसमैन, स्टूडेंट्स और दूसरे लोग शामिल हैं।”
– ”क्या मुझे हैरान होना चाहिए कि हमलावर मुझे जानते थे? नहीं।”
– ”हो सकता है कि ऐसा शख्स पैगंबर मोहम्मद का कट्टर समर्थक हो। लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि पैगंबर ने उससे लोगों को मारने को कहा होगा।”
– कुरान का हवाला देते हुए नायक ने कहा, ”अगर कोई किसी भी धर्म को मानने वाले का कत्ल करता है तो वह पहले इंसानियत का कत्ल करता है।”
नाइक ने कहा था- टेररिस्ट है हर मुस्लिम
– एक स्पीच में नाइक ने ओसामा और तालिबान की जमकर तारीफ की थी।
– उन्होंने कहा, ”जब एक आतंकी (ओसामा) अमेरिका को डरा सकता है तो मैं भी टेररिस्ट हूं और हर मुस्लिम टेररिस्ट है।”
जाकिर का आतंकियों से क्या है कनेक्शन?
– ढाका हमले में मारे गए 6 आतंकियों में दो आतंकी निब्रास इस्लाम और रोहन इम्तियाज जाकिर नाइक से इन्सपायर थे। वो उसकी स्पीच सुनते थे।
– इम्तियाज ने पिछले साल जाकिर की स्पीच को फेसबुक पर शेयर भी किया था।
– हमले के दो दिन बाद ही ये खबरें मीडिया में आने लगी थीं कि ये जाकिर नाइक से इन्सपायर थे।
– इसके बाद ही इंटेलिजेंस एजेंसीस ने नाइक की स्पीच के कंटेंट को खंगालना शुरू कर दिया है।
क्या कहते हैं एनआईए अफसर?
– एनआईए के सीनियर अफसर ने बताया- “हमें उनकी स्पीच को स्कैन करना होगा और यह पता लगाना होगा कि क्या वाकई उसने आतंकवाद के फेवर में कुछ कहा है। या जिहाद के जरिए खलीफा बनाने की बात कही है। या इस्लामिक स्टेट जैसे किसी भी टेररिस्ट ऑर्गनाईजेशन का कभी समर्थन किया है।”
– “कोई कार्रवाई तभी की जा सकेगी जब पुख्ता सबूत मिलेंगे। क्योंकि इन्हीं के बेस पर कोर्ट में हम केस को मजबूत कर पाएंगे।”
– “अब यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वाकई उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है या नहीं।”
– “जाकिर 11 जुलाई को सऊदी अरब से लौटेगा। इसके बाद NIA पूछताछ करेगी।”
– मक्का से लौटकर नाइक प्रेसकॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
कौन हैं जाकिर नाइक?
– जाकिर का जन्म मुंबई में 18 अक्टूबर 1965 को हुआ था।
– उन्होंने एमबीबीएस किया है। नाइक एक मुस्लिम धर्मगुरु, राइटर और स्पीकर हैं।
– इसके अलावा वो इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन या आईआरएस के फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं।
– इनका फाउंडेशन पीस टीवी चैनल भी चलाता है। दावा है कि इसे दुनियाभर में करीब 100 करोड़ लोग देखते हैं।
– फेसबुक पर उनके 1 करोड़ 14 लाख फॉलोअर हैं। नाइक पर यूके, कनाडा, मलेशिया समेत 5 देशों में बैन है।
क्या था ढाका हमला?
– 1 जुलाई की रात ढाका के पॉश इलाके गुलशन डिप्लोमैटिक जोन के एक रेस्टोरेंट में ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाते हुए आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बनाया था।
– इनमें से आयतें सुनाने वाले 18 लोगों को छोड़ दिया था। जबकि 20 लोगों को मार डाला था।
– ये सभी विदेशी थे। ज्यादातर इटली और जापान के थे। हमले के 10 घंटे बाद 100 कमांडोज ने 9 में से 6 आतंकियों को मार गिराया।
– इस हमले में भारत की रहने वाली 19 साल की तारिषि जैन भी मारी गई थी।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button