मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा में होंगी शामिल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही राज्य में सियासी उठा-टक ने भी जोर पकड़ लिया है. विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच मुलायम सिंह यादव के घराने से बड़ी खबर सामने आ रही है. उनकी बहू अपर्णा यादव भाजपा का दामन थामने वाली हैं. इसके लिए वह दिल्ली रवाना हो चुकी हैं. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले मुलायम सिंह यादव की बहू के भाजपा में शामिल होने को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. बता दें कि अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने की चर्चाएं काफी तेज
अपर्णा यादव सबसे पहले भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगी. इसके बाद BJP के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगी. जानकारी के अनुसार, अपर्णा यादव 10 बजे भाजपा में शामिल हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक में भाजपा में ज्वाइनिंग का दौर चलेगा. इस दौरान कई नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार, भाजपा समाजवादी पार्टी में बड़ी सेंध लगाने की कोशिश में जुटी है. एक तरफ मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी तो दूसरी तरफ लखनऊ में मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्ता लखनऊ में बीजेपी का दामन थामेंगे.
मुलायम परिवार के सदस्यों के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सचिव रहे किशन सिंह अटोरिया भी बुधवार को बीजेपी का दामन थामेंगे. बताया जा रहा है कि इसके अलावा अन्य दलों के कई नेता भाजपा का दामन थामेंगे. नेताओं को भाजपा में शामिल कराने का कार्यक्रम लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. इसकी शुरुआत 19 जनवरी दोपहर 12 बजे से होगी. हालांकि, अपर्णा यादव, प्रमोद गुप्ता और किशन सिंह के अलावा और कौन दिग्गज लोग भाजपा में शामिल होंगे इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.