मनोरंजन

मिल्खा सिंह को याद कर भावुक हुए फरहान अख्तर, बोले- आप हमेशा जीवित रहेंगे

 

मुंबई । भारत के महान धावक और ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का शुक्रवार 18 जून को निधन हो गया। मिल्खा सिंह 91 साल के थे और उनके नाम कई रेकॉर्ड्स दर्ज हैं। मिल्खा के निधन पर बॉलिवुड स्टार्स ने भी दुख जताया है। मिल्खा के निधन पर उनकी बायॉपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ करने वाले फरहान अख्तर ने एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर लिखा है। इस नोट के साथ फरहान ने मिल्खा सिंह के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है।

फरहान ने अपने नोट में लिखा, ‘बेहद प्रिय मिल्खा जी, मैं मन अभी भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि आप नहीं रहे। शायद यह मेरा जिद्दी स्वभाव है जो मुझे आपसे सीखने को मिला। वही जिद जिसमें दिमाग अगर किसी चीज को करने की ठान लेता है तो कभी हार नहीं मानता। और सच यह है कि आप हमेशा जीवित रहेंगे क्योंकि आप बड़े दिल वाले, लोगों को प्यार करने वाले, जमीन से जुड़े इंसान थे।’

फरहान ने आगे लिखा, ‘आपने एक विचार एक सपने को सामने रखा। आपने बताया कि कैसे मेहनत, ईमानदारी और लगन से कैसे कोई इंसान आसमान की बुलंदियों को छू सकता है। आपने हम सभी की जिंदगियों को छुआ है। जो भी लोग आपको एक पिता और एक दोस्त के रूप में जानते हैं उनके लिए यह एक आशीर्वाद की तरह था और जो लोग नहीं जानते उनके लिए आप हमेशा एक प्रेरणा स्रोत और सफलता में विनम्रता के प्रतीक बने रहेंगे। मैं आपको दिल से चाहता हूं।’

फरहान अख्तर के अलावा अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, शाहरुख खान, अनुपम खेर, रवीना टंडन, मधुर भंडारकर, अंगद बेदी, जावेद जाफरी, नेहा धूपिया, राहुल बोस जैसे कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने मिल्खा सिंह के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button