मारपीट के बाद बैरक में लगाई आग, वाराणसी जेल में फिर से भड़के कैदी
वाराणसी.जिला जेल में शनिवार को चले कैदियों के 7 घंटे के हंगामे के बाद रविवार की रात फिर से बवाल शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में कुछ कैदियों ने एक बंदी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मामला बढ़ने पर उन लोगों ने बैरक में आग लगा दी। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने किसी तरह हालात पर काबू पाया।फिलहाल स्थिति पर काबू…
किस लिए हुआ था हंगामा
– शनिवार की सुबह परेड के बाद कैदियों ने चौकाघाट स्थित जिला जेल में करप्शन और अवैध लेन-देन के विरोध में हंगामा शुरू किया था।
– इसी दौरान निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी जेलर अजय कुमार राय की कैदियों ने क्रिकेट बैट से पिटाई कर दी।
– इससे उनके सिर में चोट आ गई। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
– उधर, कैदियों ने बैरक नं 13 व 14 के अंदर जेल सुपरिटेंडेंट आशीष तिवारी को बंधक बना लिया।
– जब जेलर विजय कुमार समझाने पहुंचे तो कैदियों ने उन्हें पीटकर भगा दिया।
– इतने में चार दर्जन के ऊपर कैदी जो कोर्ट में पेशी के लिए गेट पर खड़े थे, उन्होंने पथराव शुरू कर दिया।
– कैदियों को काबू करने के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
– कैदियों का आरोप था कि उनसे सुविधाओं के नाम पर जबरदस्ती पैसा मांगा जाता है।