माधुरी दीक्षित को खानी पड़ती थी मां की डांट
हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में देने वाली माधुरी दीक्षित धक धक गर्ल के नाम से फेमस है। माधुरी दीक्षित 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती थी। अपने कैरियर के दौरान ही एक्ट्रेस श्रीराम नेने के साथ शादी करके अमेरिका शिफ्ट हो गई। शादी के कुछ दिनों बाद माधुरी दीक्षित अपने पति और बच्चों के साथ फिर से इंडिया आ गई। माधुरी दीक्षित ने डिजिटल डेब्यू के साथ ग्लैमर की दुनिया में फिर से कदम रखा। माधुरी की रिलीज होने वाली एक सीरीज “वेब सीरीज द फेम गेम” से उनकी पर्सनल लाइफ को दिखाने की कोशिश की गई है
स्टारडम का उनकी लाइफ पर कोई असर नही बहुत ही खुश है। माधुरी दीक्षित ने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में माधुरी ने बताया कि स्टार बनने का उनकी पर्सनल लाइफ पर क्या असर पड़ा। उन्होंने कहा कि बहुत से स्टार ऐसे भी होते हैं जो बाहर से देखने में खुशहाल और ग्लैमरस से भरी हुई लाइफ जीते हैं, लेकिन अंदर से उनकी लाइफ उतनी ही नेगेटिविटी से भरी होती है। अपने इंटरव्यू मे उन्होंने कहा कि स्टारडम से उन्हें कभी कोई भी प्रॉब्लम नहीं हुई। और न ही नेगेटिविटी से भरी सिचुएशन उनकी लाइफ में कभी आई। उन्होंने अपने आप को मिडिल क्लास फैमिली में जन्म लेने के कारण किस्मत वाली बताया।
माॅ की डांट ने उन्हे लाइफ को जीना सिखाया
एक्ट्रेस माधुरी ने कहा कि जब मैं फिल्मों में काम करती थी। तब भी घर जाकर मुझे अपनी माॅ की डांट खानी ही पड़ती थी। अगर मेरे पैरों में जरा सी भी गंदगी होती, तो माॅ मुझे तुरंत ही साफ करने को बोलती। मेरी परवरिश एक मिडिल क्लास में होने के कारण मैं वैसे ही एटमॉस्फेयर में ढल चुकी हूॅ। माधुरी का कहना है कि मैं कैमरे के सामने अलग रोल निभाती हूॅ, और घर जाकर मेरा अपना अलग ही रोल होता है। मैं अपना सब कुछ स्टूडियो में ही छोड़ देती हूॅ और घर जाकर एक नॉर्मल व्यक्ति की तरह ही अपने पति और बच्चों की देखभाल करती हूॅ।