महिला से 24 घंटे में दो बार दरिंदगी

डेगाना : नागौर जिले के डेगाना थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा महिला से 24 घंटे में दो बार रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि 26 जनवरी की देर शाम पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इस दौरान आरोपी ने उसे अकेली पाकर पीछे से पकड़ लिया.
इसके बाद उसके कपडे फाड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान वह चिल्लाई तो उसकी सास मौके पर पहुंची तो आरोपी ने दोनों को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया.
वहीं, अगले दिन सुबह जब महिला अपने घर में खाना बना रही थी तो आरोपी जबरदस्ती उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसका पति और सास आ गए, जिन्हे देखकर वह मौके से भाग गया. इसी से परेशान होकर पीड़िता ने शुक्रवार शाम को डेगाना थाने में मामला दर्ज कराया.
डेगाना सीआई सुभाषचंद पुनिया ने जानकारी देकर बताया कि पीड़िता किरण ने नामजद रिपोर्ट पेश कर बताया कि लीलाराम पुत्र उंकारराम बावरी निवासी मिठड़िया पिछले 10-15 दिनों से उसे परेशान कर रहा था. वह उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास कर रहा था. लोक लाज के चलते वह लगातार उसे मना कर रही थी और उसका पीछा छोड़ने के लिए हाथ जोड़ रही थी लेकिन, 26 जनवरी देर शाम और 27 जनवरी की सुबह दो बार लीलाराम ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई.
वहीं, आरोपी ने उसे और उसकी सास को मुंह खोलने पर पति, बच्चों सहित पूरे परिवार को जान से मारने कि धमकियां भी दी, जिसको लेकर थाने में मामला धारा 376 में दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. इस दौरान पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया.
वहीं, थानाधिकारी सुभाष पुनिया की गठित पुलिस टीम ने आरोपी लीला राम बावरी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ हीं, डेगाना के राजकीय हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया गया. थानाधिकारी सुभाष पुनिया ने बताया कि मामले को लेकर अनुसंधान जारी है.