महिला ने बीमार कुत्ते को कंधे (shoulder)पर उठाकर तय किया सफर

: रूस यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए कई दिन हो चुके हैं. पूरा देश तहस-नहस हो चुका है लोग अपने घर छोड़कर इधर-उधर जाने को मजबूर हैं. इस बीच ऐसी-ऐसी कहानियां सामने रही हैं आ रही हैं कि उन हालातों के बारे में सोच कर आंखें नम हो रही हैं. ऐसी ही एक घटना इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इसमें एक यूक्रेनी महिला अपने बुजुर्ग कुत्ते को कंधे (shoulder) पर उठाकर देश से चली गई. महिला की इस हिम्मत की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.
यूक्रेन की महिला की दर्दनाक कहानी ने एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को भी इमोशनल कर दिया. महिला का नाम अलीसा है. यूक्रेन की महिला ने रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने से ठीक एक दिन पहले अपने पिता को खो दिया था. जब लोग कीव से बाहर निकल रहे थे, अलीसा और उनके पति अपने पिता को दफनाने के लिए दस्तावेज लेने के लिए पूरे शहर में घूम रहे थे.लीसा को उसकी जर्मन कंपनी ने देश से भागने और अपने परिवार और दो बड़े कुत्तों के साथ पोलैंड जाने में मदद की जिनमें से एक बुजुर्ग जर्मन शेफर्ड था. बताया जा रहा है कि एक आदेश की वजह से अलीसा को अपने पति से अलग होना पड़ा. जब यूक्रेनी महिला अपने परिवार के साथ पोलैंड जा रही थी तो उन्होंने पाया कि बहुत सारी गाड़ियों उसी दिशा में जा रही थीं. वे 3-4 दिनों तक कार के अंदर नहीं रह सकीं इसलिए परिवार ने माइनस सात डिग्री मौसम में सीमा पार करने के लिए पैदल चलने का फैसला किया.
अलीसा का बुजुर्ग कुत्ता साढ़े 12 साल का जर्मन शेफर्ड है. वह चलने के लिए संघर्ष करता था और थोड़ी देर बाद गिर जाता था. यूक्रेनी महिला ने मदद मांगी लेकिन सभी ने मना कर दिया. अलीसा ने दावा किया कि कई लोगों ने उसे अपने कुत्ते को पीछे छोड़ने के लिए कहा. हालांकि महिला ने मना कर दिया और सीमा पार करने के लिए अपने पालतू जानवर को अपने कंधों पर ले जाने का फैसला किया.युद्ध के बीच अपने पालतू जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए यूक्रेनियन सभी मुश्किलों को पार कर रहे हैं. जब अथिया शेट्टी को यह इमोशनल कहानी दिखी तो उन्होंने तुरंत इसे पोस्ट कर दिया. बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जो खुद एक पालतू प्रेमी हैं महिला के संघर्ष को देखकर हिल गईं.