महिला ने एक शख्स को बिना कपड़ों के अपनी कार की डिग्गी में पाया

वॉशिंगटन: अमेरिका से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां महिला ने एक शख्स को बिना कपड़ों के अपनी कार की डिग्गी में पाया. डिक्की से निकलने के बाद शख्स ने दावा किया कि वो एक पोप का बेटा है. फिर इस घटना का वीडियो बनाकर महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
महिला को तब शक हुआ कि उसकी कार में कोई है जब उसने कार पर मिट्टी लगी हुई देखी. महिला ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई कीचड़ में लोट कर आया और उसकी कार में सो गया.
महिला के मुताबिक, पूरी रात उसकी कार घर पर ही थी. लेकिन वो शख्स कैसे उसकी कार में आया पता नहीं. जांच करने पर महिला ने पाया कि उसकी कार की डिक्की में कोई छिपा है. महिला ने जब कार की डिक्की खोली तो देखा कि उसके अंदर एक शख्स था जिसने कपड़े नहीं पहने हुए थे.
शख्स ने महिला से कहा कि वो एक पोप का लड़का है. इसके बाद महिला ने पुलिस को मौके पर बुलाया और उनको शख्स के बारे में बताया. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि शख्स की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वो पागलखाने से भागा हुआ था. अब पुलिस वापस उसे पागलखाने वापस ले गई है.
महिला ने इस घटना का वीडियो बनाकर टिकटॉक पर अपलोड किया तो यूजर ने महिला से कई सवाल किए. एक यूजर ने लिखा कि जब आपने सुना कि वो पोप का लड़का है तो आपने कैसे रिएक्ट किया? एक अन्य यूजर ने पूछा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि वो इतनी ठंड में बिना कपड़ों के कार की डिक्की में जिंदा कैसे रहा?