महाराष्ट्र के ठाणे की हॉस्पिटल में लगी आग से चार मरे, राहत व बचाव कार्य जारी
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में अचानक एक हॉस्पिटल में आग लग गई, जिसमें 4 मरीजों की मौत हो गई जबकि कई लोगघायल हो गए. बता दें कि आग मुम्रा इलाके के कौसा में प्राइम क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में लगी है.
ठाणे म्युनिसिपल कारपोरेशन के मुताबिक, बुधवार तड़के करीब 3 बजकर 40 मिनट पर प्राइम क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और एक रेस्क्यू वाहन मौके पर मौजूद है. आग बुझाने का काम जारी है. दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई.
हादसे की जानकारी देते हुए ठाणे पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि हॉस्पिटल से 20 मरीजों को रेस्क्यू कर लिया गया है. राहत और बचाव कार्य अभी जारी ह
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल में 6 मरीज आईसीयू में भर्ती थे. उनको भी रेस्क्यू कर लिया गया है. हालांकि इनमें से कोई भी कोरोना मरीज नहीं था.
वहीं लोकल विधायक और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाण ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे का हादसे की जानकारी दे दी गई है. राज्य सरकार मृतकों की 5 लाख रुपये और घायलों की 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी.