राज्य
मनोहर पर्रिकर बोले- आर्मी में बनेगी महिला बटालियन, ये देश झांसी की रानी का है

नई दिल्ली.इंडियन एयरफोर्स में वुमन फाइटर पायलट्स शामिल की जा चुकी हैं। अब मनोहर पर्रिकर ने आर्मी में ‘महिला बटालियन’ बनाने और वॉरशिप्स पर लेडी अफसरों की तैनाती का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सेनाओं में पुरुषों के वर्चस्व को तोड़ा है। फ्यूचर में तीनों सेनाओं के मेल अफसरों को फीमेल कमांड करेंगी। पर्रिकर ने याद दिलाया कि ये देश झांसी की रानी और मां दुर्गा का है। वुमन पायलट्स का हुआ विरोध…
– रक्षा मंत्री ने माना है कि वुमन फाइटर पायलट्स के लिए उन्हें परंपरागत पुरुष सोच वाले कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
– इस मामले की फाइल उन तक आते-आते 4 महीने का वक्त लग गया। हो सकता है, इसके पीछे भी मंत्रालय में कुछ पुरुष मानसिकता का हाथ हो।
– कहा जाता है कि ”जवान एक लेडी कमांडिंग अफसर की बात नहीं सुनेंगे, क्योंकि उन्हें ऐसा करने की आदत नहीं है, मैं इससे सहमत नहीं।”
– ये बात उन्होंने फिक्की के एक प्रोग्राम में महिलाओं के बीच कही। इसका विषय था- डिफेंस सेक्टर में बदलती भूमिका और महिलाओं के लिए मौका।
– ये बात उन्होंने फिक्की के एक प्रोग्राम में महिलाओं के बीच कही। इसका विषय था- डिफेंस सेक्टर में बदलती भूमिका और महिलाओं के लिए मौका।
सैनिक स्कूलों में आगे निकल रहीं महिलाएं
– पर्रिकर ने कहा कि महिलाएं सैनिक स्कूलों और डिफेंस एकेडमी में पुरुषों से आगे निकल रही हैं।
– उन्होंने सवाल उठाया, ”महिलाएं क्यों नहीं वॉरशिप पर जा सकती हैं? क्यों नहीं उनके लिए अलग से सुविधाएं बनाई जाएं?”
– ”हम सबमरीन में लेडी अफसरों को नहीं भेज सकते हैं क्योंकि ये सिर्फ एक जेंडर के लिए डिजाइन की गई हैं।”
– “बेशक, सरकार एक झटके में आर्म्ड फोर्सेस में वुमन्स की तादाद नहीं बढ़ा सकती, लेकिन कोशिशें हो रही हैं।”
– “बेशक, सरकार एक झटके में आर्म्ड फोर्सेस में वुमन्स की तादाद नहीं बढ़ा सकती, लेकिन कोशिशें हो रही हैं।”
एयरफोर्स को मिलीं 3 फाइटर पायलट्स
– बता दें कि 18 जून को ही इंडियन एयरफोर्स में तीन वुमन्स को कॉम्बैट रोल में शामिल किया है।
– फ्लाइंग कैडेट्स भावना कांत, अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह फाइटर स्क्वाड्रन में शामिल हुईं।
– भारत में अब भी एयरफोर्स, आर्मी और नेवी में गिनती की महिला अफसर हैं।
– 13 लाख की इंडियन आर्म्ड फोर्सेस में सिर्फ 60 हजार सैनिक ही हैं।
– आर्मी में 1436, एयरफोर्स में 1331 और नेवी में 532 वुमन अफसर हैं।
– आर्मी में 1436, एयरफोर्स में 1331 और नेवी में 532 वुमन अफसर हैं।