मथुरा और दिल्ली के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बाधित

मथुरा। मथुरा में शुक्रवार देर रात मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के बीच मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी दिल्ली से आगरा आ रही थी। इस दुर्घटना के कारण मथुरा और दिल्ली के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
जिसके बाद मथुरा की ओर आने वाली सभी ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। और रेलवे की टीम युद्ध स्तर पर ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम कर रही है।
मथुरा और दिल्ली के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बाधित
हालांकि कोहरे के कारण उनको रेस्क्यू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डा शिवम शर्मा ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने बड़ी क्रेन मांगवाकर ट्रैक से डिब्बों को हटाना शुरू कर दिया है।
बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 7 लोगों की मौत, 16 घायल जाने पूरी खबर
शिवम शर्मा ने कहा, ट्रेन राजस्थान से गाजियाबाद जा रही थी। मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के बीच बीती रात 11 बजकर 32 बजे ये हादसा हुआ। और 15 डिब्बे पलटने से तीन लाइन (अप, डाउन और थर्ड लाइन) बाधित हो गई है।
उन्होंने कहा, आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में मौके पर मरम्मत का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 10 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं।